उत्तर प्रदेश

दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर सपाइयों ने निकाला फ्लैग मार्च

दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर सपाइयों ने निकाला फ्लैग मार्च

सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)औड़ी मोड़ चाचा नेहरू चौक पर बड़कू गोड़ उर्फ रवि गोड़ पूर्व प्रत्यासी ओबरा विधान सभा की अगुवाई में उत्तर प्रदेश हाथरस की दलित लड़की मनीषा वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दिया।जो यह दर्शाता है कि वर्तमान परिवेश में उत्तर प्रदेश के अंदर दलित सुरक्षित नहीं है ।प्रशांत सिंह कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता दलित लड़की मनीषा ने पन्द्रह दिनों तक जीवन और मौत के बीच जुझते हुए मंगलवार को दम तोड़ दिया। मनीषा वाल्मीकि के निधन के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओ में गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़कों पर उतर आए।काशिमोड से औड़ी मोड़ चौक तक फ्लैग मार्च निकाला कर विरोध जताया।और नेहरू चौक पर कैंडल जला कर दो मिनट का मौन धारण किया।और कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट कोर्ट में करने की मांग की है। जहाँ तक इस लडक़ी की बात है समाचार पत्रों के माध्यम से संज्ञान में आया मनीषा एक दलित समाज की लड़की है, जिसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई। बीते 14 सितंबर को सामूहिक बलात्कार के बाद आरोपियों ने उसकी जीभ काट दी और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। बीते सोमवार को पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया।15 दिन बाद जब मामला लोगों के संज्ञान में आया तब राज्य सरकार और पुलिस की नींद खुली । युवती के बयान के आधार पर लोगों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, गैंगरेप और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के चार आरोपी बताए जा रहे हैं। इनमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार

कर लिया है।अंजनी यादव एडवोकेट ने कहा कि दलित लड़की के साथ न्याय होना चाहिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ,सपा युवा नेता नागेन्द्र यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में लड़कियों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है वह अपने आप को खुले तौर पर सुरक्षित नहीं मान रही हैं। अंत में गैवी यादव ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना सामने देखने /सुनने को ना आए । मुख्य रूप से चाचा नेहरू चौक पर उपस्थित होने वालों में सपा कार्यकर्ता संजय जायसवाल, कृष्णा यादव, दरोगा यादव, राजेश कनौजिया,मीरा पाण्डेय एवं तमाम समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button