उत्तर प्रदेश

टीम मिशन प्रेरणा घोरावल ने दीक्षा एप व रीड एलांग एप डाउनलोड के लिए चलाया महाअभियान

टीम मिशन प्रेरणा घोरावल ने दीक्षा एप व रीड एलांग एप डाउनलोड के लिए चलाया महाअभियान

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: कोविड-19 महामारी के दौरान जब परिषदीय विद्यालय बंद चल रहे हैं उसमें बच्चों का नुकसान न होने पाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम मिशन प्रेरणा घोरावल ने खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय के नेतृत्व में पूरे जोश के साथ छात्रों के लिए लाभदायक दीक्षा एप व रीड एलांग एप अभिभावकों के मोबाइल में डाउनलोड कराने के लिए युद्ध स्तर पर एक अभियान चलाया।

आपको बताते चलें इस समय विद्यालय बंद चल रहे हैं बच्चों के किलकारियां जो विद्यालयों को जीवंत बनाती थी सब सूना पड़ा है जबकि शासन के निर्देशानुसार अध्यापक विद्यालयों को जा रहे हैं। अतः बच्चों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा उनके अध्ययन हेतु दीक्षा एप पर

पाठ्यक्रम से संदर्भित 4000 ऑडियो -वीडियो अपलोड कराए गए हैं। एक दूसरा ऐप रीड एलांग जिसकी बेसिक शिक्षा परिषद की गूगल से डायरेक्ट पार्टनरशिप हुयी है उसमें मिशन प्रेरणा के पठन कौशल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकसित किया गया है। इस ऐप की विशेषता यह है कि यदि 7 दिनों तक इस ऐप का प्रयोग न किया जाए रिमाइंडर देता है और बताता है कि आप हमारा प्रयोग नहीं कर रहे हैं ।छोटे बच्चों के लिए हिंदी और गणित में तमाम कहानियां अपलोडेड हैं।जब बच्चे इस

एप पर पढ़ते हैं तो यह बच्चों को स्टार गिफ्ट के रूप में देता है जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। और बच्चे पठन कौशल में दक्षता प्राप्त करते हैं। इन दोनों एप को अभिभावकों के मोबाइल में डाउनलोड कराने के लिए मिशन प्रेरणा टीम घोरावल गुरुवार को अपने एसआरजी एआरपी और शंकुल सदस्यों के सहयोग से विद्यालयों के सेवित बस्तियों में घर- घर जाकर एक सघन अभियान चलाया। और जिन अभिभावकों के पास मोबाइल था उन्हें यह दोनों ऐप डाउनलोड करा कर इसे क्रियान्वित करने की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। बीईओ उदय चंद राय ने बताया कि मिशन प्रेरणा टीम घोरावल द्वारा इस महामारी में भी बच्चों की शिक्षा प्रभावित न होने पाये इसी उद्देश्य से यह महाअभियान चलाया। शिक्षा क्षेत्र घोरावल में गुरुवार को अभिभावकों के मोबाईल में 544 दीक्षा एप तथा 798 रीड एलांग एप डाउनलोड कराया गया जो बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।आपको बताते चलें कि घोरावल ने अपने को प्रेरक बनाने हेतु प्रथम चरण में नामांकन किया है। रीड एलांग एप पर गूगल ने छात्रों की कल्पना शीलता व रचनात्मकता को

मंच प्रदान करने हेतु एक प्रतियोगिता भी आयोजित की, जिसमें घोरावल के परिषदीय विद्यालयों के पांच से ग्यारह वर्ष के 55 छात्रों ने अपनी कहानी सबमिट की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीईओ उदय चंद्र राय के साथ एसआरजी संजय मिश्रा, विनोद तथा एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, अखिलेश, अविनाश, धर्मराज व मिथिलेश समेत शिक्षक रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button