उत्तर प्रदेश

सर कटाते रहेंगे वतन के लिए—

सर कटाते रहेंगे वतन के लिए—

सोनभद्र:शहीद स्थल तियरा रामगढ़ के तत्वावधान में भगत सिंह जयंती सप्ताह के उपलक्ष में बीते रविवार को कवि गोष्ठी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया सरस्वती वंदना साक्षी पाठक ने किया तो वही भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात वीर रस के कवि जो संयोजक थे ने___ मां का मेरे न हो दाग दामन कभी
सर कटाते रहेंगे वतन के लिए______
सुना कर वातावरण को राष्ट्रीय संचे तना से जोड़ा |

अध्यक्षता शेखर जी ने किया संचालन आकाश त्रिपाठी अभिनव ने किया मुख्य अतिथि रामनाथ शिवेंद्र रहे|
विशिष्ट अतिथि फरीद अहमद जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कवि जगदीश पंथी रहे|
उक्त आयोजन में शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी द्वारा जगदीश पंथी व अभिनव आकाश त्रिपाठी को अंग वस्त्र ,लेखनी, पुस्तिका सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया|
उक्त आयोजन में— नजर मोहम्मद नजर सुधाकर स्वदेश प्रेम जयराम सोनी अशोक तिवारी जयश्री राय राकेश राय प्रभात सिंह चंदेल राहुल कुशवाहा प्रवाह इंद्र बहादुर किरण दुबे अर्पित शुक्ला दिलीप सिंह दीपक राजेश पांडे त्रिपुरारी मिश्रा आदि ने एक से बढ़कर एक हास्य श्रृंगार वीर रस की कविताओं को सुना कर पूरे कार्यक्रम में लोगों को झूमने पर विवश कर दिए धन्यवाद ज्ञापन जनार्दन तिवारी ने किया ज्ञातव्य होकि – श्रीमती लता देवी वात्सल्य एवं जन सेवा सहयोग समिति के संरक्षक नर्वदेश्वर पांडे के संरक्षता में संपन्न हुआ जिससे देर शाम तक गांव के प्रबुद्ध वर्ग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर उक्त आयोजन का लुफ्त उठाया||

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button