सोनभद्र

सोशल ऑडिट में पकड़ाया गड़बड़झाला

राकेश केशरी,

विंढमगंज,सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में पंचायत भवन पर आज मनरेगा के सोशल ऑडिट करने पहुंचे अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में हुए 2021-22में मनरेगा के कार्यों के फाइलों में गड़बड़झाला देखकर अवाक रह गए मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों के अंदर सारे फाइलों को दुरुस्त कर ले सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम सचिव व सहायक तकनीशियन मौके पर उपस्थित नहीं हो सके
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत बुटबेढवा के पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत सन 2021-22 में हुए कार्यों का सोशल ऑडिट करने पहुंचे संबंधित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रीता देवी बभनी, अमृत सिंह, छोटेलाल, बलराम, लालती देवी ने पंचायत भवन पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्य सहित कुछ मनरेगा मजदूरों के बीच मनरेगा कार्यों का सोशल ऑडिट के बाबत जानकारी लेना चाहे तो मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा कि मनरेगा के सारे फाइल ग्राम विकास अधिकारी के पास है जो आज इस ऑडिट में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं सेलफोन के वार्ता के बाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने पूर्व में हुए मनरेगा के कार्यों का फाइल गांव के ही व्यक्ति मुंशी पासवान के माध्यम से सोशल ऑडिट करने आए अधिकारियों तक पहुंचाया फाइल के अवलोकन के पश्चात सोशल ऑडिट करने पहुंचे अमृत सिंह ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में बीते सत्र 2021-22 में मनरेगा से संबंधित कार्यों को किया गया है जिसमें प्लांटेशन ग्राम पंचायत की भूमि पर, सुरेश राम पुत्र राधा राम, रामप्रीत पुत्र सुकन, जगदीश पुत्र देनी के खेत में समतलीकरण सुरेश राम पुत्र राधा के खेत से प्राथमिक विद्यालय तक रोड, प्रदीप पासवान पुत्र दसाई के घर से संपर्क मार्ग तक रोड में लाखों रुपए का कार्य करा कर भुगतान तो करा दिया गया परंतु फाइल पूरी तरह से अपडेट नहीं है जांच कर रही टीम ने बताया कि मौके पर मौजूद श्रमिकों ने आज तक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सहायक तकनीशियन को देखे ही नहीं है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि कार्यस्थल का मापन कार्य भी उक्त लोगों के द्वारा नहीं किया जाता है मौके पर मौजूद फाइल प्रदीप पासवान पुत्र दसई पासवान संपर्क मार्ग के फाइल में तीन स्तर का फोटो नहीं लगा हुआ है जगदीश, सुरेश राम, रामप्रीत के खेत में समतलीकरण के फाइल में स्वीकृति पत्र व एमबी बुक मौके से नहीं है साथ ही साथ वृक्षारोपण कराए गए कार्यों में भी लाखों रुपए की निकासी तो कर ली गई है परंतु एक भी पौधे कहीं भी जांच में नहीं पाए गए वही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास चिंता देवी, नंदू ,वशिष्ठ, विद्यावती, संतोष, लाल बहादुर, शकीला, कमला देवी, रघुवंशी, जितेंद्र के आवास की भी स्थिति काफी दयनीय है व अपूर्ण है साथ ही साथ मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में काम देखने वाले रोजगार सेवक राकेश गुप्ता ने संबंधित अधिकारी से कहा कि बीते जून 2016 से अब तक मानदेय नहीं मिलने के कारण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है ब्लॉक मीटिंग के दौरान उपस्थिति नहीं हो सका था जिसके कारण ब्लॉक में मौजूद मनरेगा सेल अधिकारी के द्वारा हम से काम नहीं लिया जा रहा है सोशल ऑडिट अधिकारियों ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर मनरेगा से हुए समस्त कार्यों का फाइल अपडेट कर ले आपके कार्य व फाइल संतोषजनक नहीं है इसमें सरकारी धन का बंदरबांट करने की बात झलक रही है पूरे आएडिट करने के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सहायक तकनीशियन मौके पर उपस्थित नहीं हो सके सोशल ऑडिट के दौरान संजीत कुमार गुप्ता मुन्ना राम मुंशी पासवान जगदीश विकास कुमार गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता संजीव कुमार जितेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसा अति दुरु क्षेत्र औराडंडी में अवैध बालू का खनन व परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को वन विभाग व स्थानीय प्रशासन ने धर दबोचा जिसे वन रेंज कार्यालय में लाकर ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया रेंजर पंकज सिंह ने बताया कि इलाके में कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन की सूचना मुखबिर के जरिए मिला करता था जिसके क्रम में आज सुबह औराडंडी ग्राम पंचायत में अवैध बालू का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को धर दबोचा गया उक्त ट्रैक्टर मालिक का नाम संतलाल पुत्र जयकरण निवासी औराडंडी पता चला है बालू लदी ट्रैक्टर को वन रेंज कार्यालय मे वनकर्मियों के द्वारा लाकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है उक्त घटना से इलाके में लगातार बालू का अवैध खनन व परिवहन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति मची हुई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button