उत्तर प्रदेश

लौवा नदी एनएच 39 सड़क मार्ग पर पुल नवनिर्माण से पूर्व रूट डायवर्सन का बैरियर व संकेतक लगाए ठीकेदार( एसडीएम श्री रमेश कुमार

सुरक्षा के संकेतांक को लगाकर ही करे पुल का निर्माण

दुद्धी(रवि सिंह)/सोनभद्र| दुद्धी तहसील के अंतर्गत रीवा रांची राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर लंबे अरसे के बाद तकरीबन 5 दशक पूर्व बने लौवा नदी रपटे का ऊँचाई बढ़ाते हुए पुल का नवनिर्माण हेतु पुराने रपटे को ढहाने का कार्य आज शुरू हो गया है ,इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने मौका का निरीक्षण किया और पुल निर्माण के लिए बनाए गए डायवर्सन का निरीक्षण किया| उन्होंने मौके पर कार्यरत कर्मियों को निर्देशित किया कि सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा के लिए रुट डायवर्सन का बैरियर लगाए साथ ही रेडियम का संकेतक भी लगाया जाए जिससे रात्रि में एनएच 39 पर आने जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े साथ ही संभावित दुर्घटना से भी बचा जा सके| उन्होंने सख्त लहजे में समझाया कि पहले सुरक्षा की दृष्टि से इन कार्यो को कर लिया जाए तभी पुल निर्माण में युद्धस्तर पर लगा जाए ,उन्होंने कहा कि अगर निर्देशो की अनदेखी हुई तो संबंधित कारदायी संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button