उत्तर प्रदेश

कस्बा चौकी इंचार्ज कर रहे ब्यवसाइयो संघ दुर्व्यवहार

कस्बा चौकी इंचार्ज कर रहे ब्यवसाइयो संघ दुर्व्यवहार

सोनभद्र::राबर्ट्सगंज नगर में कस्बा चौकी पुलिस का आतंक कई दिनों से मचा हुआ है,चौकी इंचार्ज का एक सूत्रीय अभियान सीतला चौक के पास ब्यापारियों की दुकान से सामान लेने को सड़क के किनारे खड़े दोपहिया वाहन,चार पहिया वाहन खड़ी रहती हैं उसका बिना पूछे ई चालान काट देना मना करने या पूछने पर दाट कर चुप करा दिया जाता है वही कस्बा चौकि इंचार्ज योगेंद्र सिंह द्वारा कहा जाता हैं मैं तो काटुगा ही आप लोगो को जहाँ जा कर मेरी शिकायत करनी हो कर दीजिए । उ०प्र०उध्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिला महामंत्री विमल अग्रवाल ने बताया कि कस्बा चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह द्वारा बाजार करने के लिए अपने साधन से आते हैं बिना पूछे ही उनका फोटो खींचकर कर ई चालान कर दिया जाता है। वही ग्राहकों को भगाया जाता है,यह अत्यंत दुखद है। श्री अग्रवाल ने बताया कि
एक तो लॉकडाउन ने पूरे नगर के व्यापार को समाप्त कर दिया है। अगर भूलेचुके कोई बाजार करने आ गया तो उसे चालान का दंड सहना पड़ता है ,नगर में न तो दो पहिया वाहन का कोई वाहन स्टैंड है, न चार पहिया वाहन का कोई स्टैंड है, आखिर गांव से आए हुए किसान व्यवसायी किस प्रकार से बाजार करें । यह समझ में नहीं आ रहा है। आए दिन नगर में कस्बा पुलिस की स्वयं गाड़ी जिन जगहों पर खड़ी करते है जहाँ दुकानदार अपनी दुकान चलाता है वही उनके गाड़ि खड़ा करने की वजह से रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाता है बेवसाय का यह आलम होता है कि दुकान जैसे
बंद कर देते हैं ,आखिर कार ब्यवसाइयो के साथ इन का दुर्बेवहार रवइए से उनमें काफी रोष है सुबह से शाम तक चौकी इंचार्ज का एकसूत्रीय कार्यक्रम सिर्फ एक होता है,गाड़ियों का चालान करना, यदि गाड़ी पर एक दो लोग जा रहे हैं तो उन पर एक व्यक्ति को और बैठा कर तीन व्यक्तियों के साथ फोटो खींचकर चालान किया जाता है, आखिर कब तक चलेगा। वही ब्यवसाइयो ने पुलिस अधीक्षक महोदय का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए सम्बधित के खिलाफ जांच करा कर करवाई करने की कृपा करें ।
इस दौरान बाबू लाल केशरी, पंकज कानोडिया, राजेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल ने बताया कि दीपावली का पर्व दो दिन बचे हैं ऐसे में यही रवैया रहा उनका तो हम लोगो का बेवसाय पूरी तरह चौपट हो जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button