सोनभद्र

डी.ए.वी. परासी के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

वली अहमद सिद्दीकी,

परासी, अनपरा, सोनभद्र

‘पाठ्यसहगामी क्रियाएँ विद्यार्थियों के बहुआयामी व्यक्तित्व उन्नयन में सहायक हैं।’ इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,परासी में के.जी.कक्षाओं के लिए ‘रेड डे’ पहली और दूसरी कक्षा के लिए ‘पशु-पक्षियों की आकृतियों पर आधारित कोलाज़ निर्माण ‘ कक्षा तीसरी से दसवीं के बच्चों ने अन्तर्सदनीय प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का नायाब प्रदर्शन करके सबको हतप्रभ कर दिया । सर्वप्रथम 6 मई,2022 को नन्हें-मुन्ने बच्चों को रंग के प्रति संवेदनशील बनाने एवं उसका महत्त्व बताते हुए परिचय देने के उद्देश्य से के.जी. कक्षा के बच्चों के लिए ‘रेड डे’ मनाया गया,जिसमें बच्चों ने लाल रंग की मनमोहक वेशभूषा में सज-धजकर अपनी उत्सुकता और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसे सफ़ल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएँ सुश्री कामिनी सिंह,श्रीमती स्तुति सिंह,मंजू पांडेय एवं शिबा के ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। तत्श्चात 7मई,2022 को पहली और दूसरी कक्षा के लिए ‘पशु-पक्षियों की आकृतियों पर आधारित कोलाज़ निर्माण गतिविधि में बच्चों ने काग़ज़ के टुकड़ों से विभिन्न फ़लों,पशु-पक्षियों की आकृति काटी और चिपकाईं और अपने गुरुओं से प्रशंसा बटोरी। इस गतिविधि के सफ़ल आयोजन में कक्षा समन्वयिका श्रीमती आराधना गौर,माला सिन्हा,शुक्ला कुइला और रजीना विल्सन ने सराहनीय योगदान दिया। इसी दिन कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने क्ले द्वारा निर्मित विभिन्न आकृतियों द्वारा अपनी अद्भुत रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता परिणामों के अंतर्गत विवेकानंद सदन-प्रथम,श्रद्धानंद सदन-द्वितीय और दयानंद सदन -तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफ़ल रहे। हरी सब्जियों के प्रति उनकी रुचि विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पहली बार ‘सब्जी आभूषण निर्माण प्रतियोगिता’ का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने सब्जियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के आभूषण बनाकर अपने प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेम को मूर्त रूप दिया । इस प्रतियोगिता में अरविंदो सदन -प्रथम श्रद्धानंद सदन-द्वितीय और दयानंद सदन -तृतीय स्थान पर रहे । इसी क्रम में नवीं व दसवीं तक के बच्चों के लिए ‘आग मुक्त भोजन निर्माण प्रतियोगिता’ आयोजित की गई,जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अपनी पाक कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन-प्रथम,दयानंद सदन -द्वितीय व अरविंदो एवं श्रद्धानंद सदन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । गौरतलब यह कि इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों ने पूर्ण मनोयोग से भाग लिया। इनकी सफ़लता में चारों सदनों के प्रमुखों,सदस्यों और कार्यक्रम समन्वयक श्री गौरव मिश्र एवं सह समन्वयक शिशिर श्रीवास्तव ने प्रमुख भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता के नियमों के बारे में विस्तृत विवरण देते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में प्रतिभगियों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा,आत्मदक्षता एवं आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए इसमें भाग लेने की आवश्यकता पर बल दिया एवं सबके मंगलमयी जीवन की शुभकामनाएँ व्यक्त की। अंत में प्राचार्य ने इन सभी प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इनमें निर्णायक मंडल की भूमिका का दायित्व निभाने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सक्रिय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

प्राचार्य,
डी ए वी पब्लिक स्कूल, परासी
एन सी एल ककरी प्रोजेक्ट उ.प्र.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button