उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*श्रीमद् भागवत कथा चोपन में 26 से होगा*

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 7 प्रीतनगर में स्थित श्री श्री नर्वदेश्वर महादेव व पराम्बा शक्तिपीठ मंदिर ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 26 जनवरी 2021 से 2 फरवरी 2021 तक किया गया है।इस अवसर पर श्रीधाम वृंदावन मथुरा से पधार रही यशस्वी कथा वाचिका मां ध्यान मूर्ति महाराज” किशोरी जी” प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अपने मुखारविंद से भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों से श्रोता भक्तजनों को आह्लादित करेंगी।आयोजन मंडल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आगामी 26 जनवरी 2021 मंगलवार को सुबह 7:00 बजे सोन नदी के तट से भव्य कलश यात्रा शुरू होकर प्रीतनगर स्थित मंदिर तक जाएगी।उसी दिन रुद्राभिषेक, हवन पूजन ,आरती व महात्मा कार्यक्रम दिन में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होंगे।वही 27 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक भक्तजन किशोरी जी महाराज के मुखारविंद से प्रवाहित भक्ति रस के विभिन्न प्रसंगों का आनंद उठा सकेंगे। इस क्रम में 27 जनवरी को भगवान श्री सुखदेव के पवित्र उपदेश विदुर कथा, 28 जनवरी को कपिल देव के संवाद ,भक्त ध्रुव एवं प्रहलाद कथा, 29 जनवरी को वामन अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन, 30 जनवरी को भगवान श्री कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा प्रसंग, 31 जनवरी को कंस वध एवं रुक्मणी- कृष्ण विवाह प्रसंग, 1 फरवरी 2021 को सुदामा कथा परीक्षित मोक्ष एवं यज्ञ कथा की पूर्णाहुति होगी। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 2 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में जी जान से जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button