उत्तर प्रदेश

*हर्षवर्धन हुए सम्मानित**

-तकनिक को बनाया महामारी से लडने का हथियार।,-फेसबुक पेज पर कर चुके हैं लाइव प्रसारण।

-लोककला सम्मान से हुए सम्मानित।

-श्री रामचरितमानस का पाठ महायज्ञ समिति एवं संस्कृति पेज पर जनपद में आयोजित कार्यक्रम को देखा जा सकता है।

-कई संस्थाओं से हो चुके हैं सम्मानित।

सोनभद्र:लाइव प्रसारण को कोरोना संक्रमण एवं ठंड से मोर्चा लेने का हथियार बनाने वाले नगर के युवा साइंस के छात्र रहे, पत्रकारिता, मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास विषय से स्नातक कर रहे युवा पत्रकार हर्षवर्धन को गत दिनों राजा बलदेव दास बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज सोनघाटी में आयोजित कार्यक्रम में *लोककला*सम्मान* से वाराणसी दूरदर्शन केंद्र के निदेशक सौरभ शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक हरिशंकर शुक्ला, आकाशवाणी केंद्र ओबरा के निदेशक अजय प्रताप कटियार, विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी, प्रसिद्ध लोकगीत गायिका उषा गुप्ता, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश वाराणसी के हरेंद्र नारायण सिंह, कवित्री कुमारी तृप्ति केसरवानी सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
हर्षवर्धन के द्वारा अब तक रामचरितमानस पाठ महायज्ञ,साईं पालकी यात्रा, आदिवासी लोकनृत्य, श्री राम मंदिर जन जागरण अभियान एवं स्थानीय धार्मिक स्थलों पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का निशुल्क लाइव प्रसारण किया जा चुका हैं। जिसको भारत सहित इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, अन्य भोजपुरी भाषा बोलने वाले देशो के नागरिक देख चुके हैं।
इनके अनुसार-” इस वर्ष कोरोना संक्रमण एवं कड़ाके की ठंड, बरसात की वजह से संस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों से वंचित होने के कारण अपने आपको, मौसम को कोसते हुए देखा और सुना था।
इस साल तो भय और भी बढ़ गया था, इसलिए मैंने डिस्टल तकनीक के माध्यम से लाइव प्रसारण का निर्णय लिया और मैं अपने मिशन में सफल रहा। भविष्य में भी लाइव प्रसारण का कार्य चलता रहेगा ताकि देश विदेश के लोग सोनभद्र की साहित्य कला संस्कृति से परिचित हो सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button