उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष ने दिल्ली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ केंद्र सरकार की निंदा विरोध

सोनभद्र:अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने आज दिल्ली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ केंद्र सरकार की निंदा विरोध किया
आज 72 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के तमाम किसान संगठन के लोग दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ विरोध में ट्रैक्टर रैली निकालने हेतु इकट्ठा हुए थे लेकिन सरकार ने किसानों के इस रैली को सफल न होने हेतु अपनी तमाम पुलिस फोर्स के साथ जगह जगह बैरिकेडिंग लगा दी और पुलिस फोर्स किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने से रोकने हेतु ताबड़तोड़ किसानों पर लाठियां व आंसू गैस के गोले छोड़ने लगी इस घटना में कई किसान बुरी तरह जख्मी है तथा गोली लगने से एक किसान की मृत्यु भी हो गई है आज इस राष्ट्रीय पर्व पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों के समस्याओं के निदान न करने व अपने काले कानून को जबरजस्ती मनवाने का कार्य केंद्र सरकार की है जिसका संगठन विरोध करता है श्री मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार यह साबित कर दी है कि उसके किसान हितैषी बातें कितनी खोखली हैं आज देश के अन्नदाता 60 दिन से कड़ाके की ठंड में कानून फिलाफ़ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रही है और सरकार द्वारा उनके ऊपर इस तरीके की बर्बरता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जन जन तक अखिल भारतीय नौजवान सभा लोगों को जागरूक करेगी, आज का दिन भारतीय इतिहास में काले दिवस के रूप में मनाया जाएगा आज इस घटना के जिम्मेदार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी पूरी सरकार है, झूठ की बुनियाद पर टिकी सरकार को जल्द ही आम जनमानस उखाड़ फेंकेगी और एक सच्चे लोकतंत्र की स्थापना करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button