उत्तर प्रदेशसोनभद्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चोपन ब्लॉक के 36 गांवों का वोटरलिस्ट जारी

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता

हाल में होने वाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारियो के बीच चोपन ब्लाक के 36 ग्राम पंचायतो में से तीन ग्राम पंचायतो का वोटर लिस्ट जारी होना अभी बाकी है।
नये परिसिमन के बाद कोटा,बिल्ली मारकुंडी व चोपन ग्राम पंचायत में नये वार्डो को नये सिरे से बना दिया गया है।जबकि वोटर लिस्ट का जारी होना अभी बाकी है।विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अन्तर्गत स्थित 36 ग्राम पंचायतो में त्रिस्तरिये पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी चल रहा है।वही तीन ग्राम पंचायतो का वोटर लिस्ट अभी जारी नहीं हुआ है।कोटा ग्राम पंचायत को विभाजित कर डाला को नया नगर पंचायत बनाया गया है।जिससे कोटा ग्राम पंचायत का क्षेत्रफल पहले की अपेक्षा कम हो गया है।डाला के अलग होने से वर्तमान में कोटा ग्राम पंचायत की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 13261 रह गया है।जबकि वोटरो की संख्या 12964 है।नये परिसिमन के बाद कोटा के शेष बचे 8 वार्डो को बाट कर उसमें 15 वार्ड बना दिया गया।ओबरा नगर पंचायत के क्षेत्रफल का विस्तार होने से बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत का 8 वार्ड ओबरा नगर पंचायत में सामिल हो गया है।शेष बचे 7 वार्डो को बाट कर बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत में नये सिरे से 15 वार्ड बना दिया गया है।वर्तमान में चोपन ब्लाक की यह ऐसी ग्राम पंचायत है।जहां मतदाताओं की संख्या वहा के मूल जनसंख्या से कही अधिक है।2011 की जनगणना के अनुसार यहा कि जनसंख्या 8081 है।जबकि वोटरो की संख्या 9569 है।
इसी प्रकार चोपन नगर पंचायत के क्षेत्रफल का विस्तार होने से चोपन ग्राम पंचायत का क्षेत्रफल कम हो गया है।अधिकांश वार्डो का क्षेत्रफल नगर पंचायत चोपन में चले जाने से शेष बचे वार्डो को बाटकर 13 वार्ड ही बनाया जा सका है। अब 15 वार्डो वाला चोपन ग्राम पंचायत घटकर 13 वार्डो तक सिमट गया है।वर्तमान में यहां की जनसंख्या पहले की अपेक्षा घटकर 2392 व वोटर 2199 रह गया है।
चोपन ब्लाक के ए0डि0यो0 पंचायत सुनील कुमार पाल ने बताया कि 36 ग्राम पंचायतो में से 33 ग्राम पंचायतो का वोटर सूची जारी हो गया है।शेष बचे कोटा,बिल्ली मारकुंडी व चोपन ग्राम पंचायत में नये सिरे से वोटर लिस्ट तैयार किया जा रहा है।जिसे पुरा होते ही जारी कर दिया जायेगा।

.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button