उत्तर प्रदेश

चीनी देश की मनमानी सैनिकों की शहादत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पूतला

चीनी देश की मनमानी सैनिकों की शहादत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पूतला

बढ़ते डीजल व पेट्रोल के दामों को लेकर किया विरोध सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बभनी(अजीत पांडेय)जहां पूरा विश्व वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं चीनी सरकार अपने हरकतों से बाज नहीं आ रही राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के सैनिकों की शहादत, चीन देश की मनमानी, देश के सैनिकों की बर्बरता पूर्वक हत्या, रोज-रोज पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों में वृद्धि, महंगाई एवं कालाबाजारी के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए राहुल प्रियंका सेना के जिला अध्यक्ष वीके मिश्रा जी के निर्देशानुसार म्योरपुर बभनी ब्लाक प्रभारी एवं जिला महासचिव रोशन जहां के नेतृत्व में म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष अध्यक्ष ज्ञान बल्लभ दुबे उर्फ ज्ञानू महाराज, तथा ब्लाक अध्यक्ष बभनी मंटू खां के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सर्व प्रथम नधिरा ग्राम पंचायत में नधिरा बीजपुर मार्ग के बगल में दोपहर डेढ़ बजे तत्पश्चात बकरिहवां मोड़ पर शायं तीन बजे सारकार की कार्यप्रणाली,देश के सैनिकों की निर्ममता पूर्ण हत्या, रोज-रोज बढ़ती पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतें मंहगाई एवं कालाबाजारी, की आसमान छूती कीमतों, एवं तलाब में परिवर्तित हाथी नाला बिढ़मगंज व हाथी नाला से शक्तिनगर नेशनल हाईवे मार्ग एवं चिनी सामानों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा चीनी सामानों के विकल्प देने की विभिन्न मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओंने जमकर नारेबाजी करते हुए आधे घंटे मेन सड़क पर पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी करते रहे अंत में चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन पार्टी कार्यालय के सामने आकर मार्च समाप्त किए

ब्लाक अध्यक्ष बभनी ज्ञानू महराज ने कहा कि भारत सरकार देश व देशवासियों के साथ मजाक कर रहे हैं डीजल को पेट्रोल से भी महंगा बेंच रहे हैं। ब्लाक अध्यक्ष म्योरपुर मंटू खान कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी जी गजब कर रहे हैं पहले चीनी सामानों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए उसके बाद चीनी सामानों का पूरे-पूरे देश में बहिष्कार करवाना चाहिए। द्वय ब्लाक प्रभारी रोशन जहां ने कहा कि वैश्विक महामारी से प्रधानमंत्री को देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के बजाय अकेला छोड़ दिए हैं जिला मीडिया प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहां कि कहने के लिए लोग देश के इतिहास में सबसे ज्यादा इमरजेंसी शासन को कोंसते हैं जिसमें सौ दो सौ नेता जेल में ठूसे गए थे लेकिन आज तो पूरा-पूरा देश ही तीन महीने से बंद कर दिया गया है और सरकार कह रही है कि रामराज्य चल रहा है।

ब्लॉक मीडिया प्रभारी अंकित दुबे ने कहा कि चीनी समान का पूर्ण रूप से सब लोग बहिष्कार करे आनलाइन और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उपलब्ध जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा ने कहा कि पूरे-पूरे देश में हर तबका त्राहि-त्राहि कर रहा है और हमारे योगी-मोदी सरकार सब कुछ ठीक-ठाक कह रही है। योगी-मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भयमुक्त न्याययुक् समाज व गढ्ढामुक्त सड़क तथा एक के बदले दस सर लाने की बात पर सत्ता में आए मोदी जी ये क्या हो रहा है बीस सैनिकों की निर्ममता पूर्ण हत्या के बदले आप कितने सर लाए देश जानना चाहता है पूंछ रहा है आपसे। दूसरी बात बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार इस नारे को कहां दफना दिया गया।

रोज-रोज पेट्रोल डीजल के दाम का इतिहास रच दिया आपने पूरा-पूरा देश महामारी से महंगाई कालाबाजारी से अकेले लड़ते हुए कह रहा कि आत्मनिर्भर शब्द का अच्छा मजाक किया है मोदी सरकार ने। श्री मिश्रा जी ने आगे कहा कि उपरोक्त के संदर्भ महामहिम राज्यपाल उतर प्रदेश एवं राष्ट्रपति महोदय को आन लाइन मेल के माध्यम से प्रेषित करते हुए जल्द से जल्द निराकरण की मांग किए जाने का अनुरोध पत्र भेज दिया गया है

इस मौक़े पर कांग्रेस के नेता संतोष दुबे , रोशन खान , ज्ञानू महाराज, राऊफ खान उर्फ मिंटू खान, जिला मीडिया प्रभारी शिव नारायण तिवारी, अंकित दुबे, रवि सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण दत्त पांडेय, लल्लू सिंह खरवार इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button