उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*मिशन शक्ति* *नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन

हाजी सलीम हुसैन/सोंनभद्र

आज दिनांक 06.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद सोनभद्र में बालिकाओं/छात्राओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थाना करमा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के हंस वाहिनी इण्टर कॉलेज, थाना शाहगंज पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय खजुरी एवं प्रभारी महिला थाना उ0नि0 संतू सरोज द्वारा युग शांति इण्टर कॉलेज, रॉबर्ट्सगंज की छात्राओं को महिला शिक्षा, सुरक्षा व आत्मरक्षा पर विशेष जोर देकर जागरूक किया गया । इसके साथ-साथ यह भी बताया गया कि छात्राओं/बालिकाओं को स्कूल आते-जाते समय या अपने गांव/क्षेत्र में कोई भी किसी प्रकार से परेशान करता है तो उसकी शिकायत आप अपने नजदीक के थाने पर तुरंत निर्भीक होकर अपनी गोपनीयता बनाये रखते हुए कर सकती हैं या आपात स्थिति में आप पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर फोन कर सकती हैं । इसके साथ ही छात्राओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया । प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी, जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button