उत्तर प्रदेश

*थाने के सरकारी आवास में पाए गए इंस्पेक्टर सैनी, एसपी ने कहा हार्ट अटैक से मौत*

फ़रवरी 2000 में ज्वाइन की थी पुलिस की नौकरी ! सोनभद्र जिले के राबट्सगंज थे मूल निवासी

_कौशाम्बी पुलिस महकमे में तैनात प्रभारी निरीक्षक सैनी प्रदीप सिंह मंगलवार को अपने सरकारी आवास में अचेत हालत में पाए गए। सुबह अपने आवास से बाहर नहीं आने पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर उच्चाधिकरियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने जाँच के बाद उनकी मौत की पुष्टि कर दी। सोनभद्र जनपद के राबट्सगंज कसबे में मूल निवासी लालजी सिंह ने अपने बेटे प्रदीप कुमार सिंह को पुलिस की वर्दी में देखने का सपना सजोया था। फ़रवरी 2000 में अथक मेहनत के बाद प्रदीप सिंह ने पिता का सपना सच कर दिखाया। सब इंस्पेक्टर के तौर पर उन्होंने पुलिस महकमे में मुरादाबाद ट्रेनिंग सेंटर में पीटीसी 2 के पद से नौकरी शुरू की। 55 साल के प्रदीप सिंह ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी कर्तव्य निष्ठां के बल पर कानपुर नगर, इटावा, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ जैसे जिले में अपने सेवाएं बखूबी निभाई। कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल, पूरामुफ्ती, कोखराज थानों में अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाया। मौजूदा समय में सैनी थाने में बतौर प्रभारी निरीक्षक एसपी ने उन्हें तैनाती दे रखी थी। दिवंगत प्रदीप सिंह अक्टूबर 2016 में सब इन्स्पेक्टर से इन्स्पेक्टर पद पर प्रमोट हुए थे। साथी पुलिस कर्मी बताते है कि वह काफी मिलनसार और ख़ुश दिल रहने वाले व्यक्ति थे। महकमे में उनके असमय निधन के बाद से सभी लोग आश्चर्य चकित है। एसपी अभिनंदन ने बताया, सुबह तहसील दिवस में प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति होने की जानकारी मिली। पूछने पर आवास से बाहर न आने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर जाकर देखा गया। आवास में अचेत हालत में इंस्पेक्टर सैनी मिले। चिकित्सको ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। मौत के प्रमाणित कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। परिजनों को मौत की सूचना दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button