उत्तर प्रदेश

प्रेरणा ज्ञानोत्सव का भव्य आयोजन

घोरावल(पी डीकास खंड घोरावल में शासन के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत प्रमुख श्री राजेश कुमार ऊमर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का माँ वीणावादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया ,साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सोनभद्र, श्री मनीष कुमार शुक्ल एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत श्री चैतन्य कुमार तिवारी ने भी शुभारंभ किया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती वंदना कांशीराम कंपोजिट के बालिकाओं के द्वारा तथा स्वागत गान कंपोजिट अंग्रेजी माध्यम घोरावल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया,प्रेरणा ज्ञानोत्सव में कायाकल्प के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रकाश डाला मिशन प्रेरणा पर विनोद कुमार, कक्षा कक्ष रूपांतरण अखिलेश कुमार के द्वारा अभिभावक उद्बोधन के क्रम में लाल जी तिवारी ने संबोधित किया, लिंग संवेदीकरण पर घर्मराज सिंह ,दीक्षा एवं रीड एलांग एप पर एस आर जी संजय मिश्रा ,मानव संपदा पर हिमांशु मिश्रा ने एवं शारदा एवं समर्थ कार्यक्रम के ऊपर अविनाश चंद्र शुक्ल ने विस्तार से प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा के छात्रों की प्रस्तुति की सभी उपस्थित जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा की प्रधानाध्यापक अमृता सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव के प्रधानाध्यापक नंद कुमार शुक्ला,उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेरके सहायक अध्यापक राजकुमार ,प्राथमिक विद्यालय खुटहनियाँ से अंजना सिंह, प्राथमिक विद्यालय महुअरिया से श्याम सुंदर, प्राथमिक विद्यालय डाभा से प्रधानाध्यापक अनुभव द्विवेदी ,कंपोजिट विद्यालय से नीलम कुमारी, कंपोजिट बिसरेखी से कौशर जहाँ एवं कंपोजिट मगरदहाँ से प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार दुबे के साथ विद्यालयों के शिक्षक शिक्षार्थी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button