उत्तर प्रदेश

शटरिंग गिरने से लैंको पॉवर अनपरा के 13 मजदूर घायल ,5 गंभीर,एसडीएम दुद्धी ने सभी घायलों का घटना स्थल पर पहुचकर जाना हाल

फोरिक तौर पे सभी घायलो को इलाज हेतु भेजवाया अस्पताल

(रवि सिंह)सोनभद्र| लैंको पॉवर अनपरा में रविवार की तड़के पौने तीन बजे मेंटनेंस कार्य हेतु बन्द पड़े 2 बॉयलर के अनुरक्षण कार्य में कुछ मजदूर लगे हुए थे कि अचानक अनुरक्षण कार्य के लिए बनाये गए 36 मीटर ऊंची शटरिंग अपने स्थान से खिसक कर गिर गयी और 20 मीटर की ऊँचाई पर आकर फस गया जिससे शटरिंग के ऊपर बॉयलर के अनुरक्षण का कार्य कर रहे 13 मजदूर अचानक से शटरिंग के साथ ही साथ धड़ाम से गिर गए जिससे उनको गंभीर चोटें आई ,सभी घायलों को इलाज हेतु लैंको के ओएचसी अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया जहां से पांच मजदूरों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें नेहरु अस्पताल सिंगरौली भेज दिया गया | घटना की जानकारी होते ही सुबह अस्पताल पहुँचे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व पिपरी सीओ विजय शंकर मिश्र व श्रमायुक्त पिपरी सरजुराम ने सभी घायल मजदूरों का हाल जाना | इसके बाद अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया | उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सामान्य रूप से घायल मजदूर दिनेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी घाघरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र ,

अभिषेक पुत्र हरिशंकर निवासी घघरा थाना बभनी सोनभद्र,वंश बहादुर सन ऑफ बिहारी लाल निवासी घाघरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र ,रोशन लाल सन ऑफ राम प्रसाद निवासी चुरकी सिंगरौली ,आमिर खान पुत्र इस्लाम निवासी गोसीयारा थाना हैदर नगर जनपद पलामू झारखंड ,अहमद खान सन ऑफ जाट निवासी गोसीयारा हैदरनगर पलामू झारखंड ,मनीष पुत्र रविंद्र सिंह निवासी मयासुर थाना शाहबर जिला कासगंज यूपी ,कृष्णकांत पुत्र रामखिलाड़ी निवासी मायापुर थाना सहावर जनपद कासगंज को लैंको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी ,वहीं

नेहरू अस्पताल सिंगरौली में भर्ती घायलो में धर्मजीत पुत्र अज्ञात निवासी धनखोर थाना म्योरपुर सोनभद्र को खोपड़ी में फ्रैक्चर होने के कारण ICU में रखा गया था और 11 बजे वाराणसी रेफर किया गया|

संदीप मिश्रा पुत्र हरिओम मिश्रा निवासी सिंहपुरा थाना शहबर कासगंज को सिर में चोट लगी है | कोविड पॉजिटिव आने पर जिला अस्पताल बैढ़न में QUARANTINE सेन्टर भेजा गया|

शिवकुमार पुत्र जगलाल निवासी चुरकी थाना मोरवा सिंगरौली को सिर में चोट के कारण एमरजेंसी में रखा गया है|विवेक पुत्र मिट्ठूलाल निवासी मयासुर थाना शाहबर जिला कासगंज को पैर में फ्रैक्चर है । इलाज चल रहा है|शिवम पुत्र मनोज कुमार निवासी मधुपुरा थाना गंज डुंडवारा जनपद कासगंज को हाथ मे फ्रैक्चर आया है| उपजिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि सभी घायलों और अन्य सहयोगी कर्मियों का कोविड टेस्ट होगा| बता दे कि उक्त प्रकरण में सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए है जिस पर डीएम अभिषेक सिंह ने एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह के अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है जो एक सप्ताह के भीतर घटना के बावत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपेगी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button