उत्तर प्रदेश

एक उम्मीदवार ऐसा भी जो ग्रामीणों से चुनाव लड़ने के लिए 1 रुपये का ले रहा कर्ज

गांव के ग्रामीणों के एक रुपए चंदे से गांव के प्रधानी चुनाव लड़ेंगे त्रिभुवन यादव

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| इस समय पूरे ब्लॉक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव के माहौल गर्व है और ब्लॉक मुख्यालय पर इन दिनों ग्राम प्रधान , ग्राम सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए फार्मो की बिक्री तेजी के साथ अब धीरे-धीरे अपने अंतिम दौर में जा रहा है , वहीं गांव में इस बार गांव के प्रधान पद पर चुनाव लड़ने के बारे में हर कोई सुना है और जानता है कि गांव में चुनाव होने हैं लेकिन इस बार दुद्धी ब्लॉक में यह पहली बार सुना और देखा जा रहा है कि इस बार गांव के प्रधानी का चुनाव गांव के निवासी त्रिभुवन यादव गांव के निवासियों के एक एक घर से एक एक रुपए चंदे से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं, दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के गुलालझरिया गांव से लड़ने वाले त्रिभुवन यादव कहते हैं कि हम गांव के अपने ग्रामीण भाइयों के सहयोग से चुनाव लड़ेंगे और उनके लिए काम करेंगे उन्होंने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव लड़ने के लिए करीब 5 साल पूर्व से ही गांव के सभी ग्रामीणों से मिलकर और उनका आशीर्वाद लेकर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं ,इसके लिए गांव के हर घर के गृह स्वामियों से गांव के प्रधान के चुनाव लड़ने के लिए एक – एक रुपए बतौर चंदे के रूप में उनका सहयोग ले रहे है और उसी पैसे से वे अपने गांव सभा का प्रधानी चुनाव लड़कर गांव का नेतृत्व करेंगे और गांव के आम व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करेंगे और गांव का समुचित विकास करेंगे| इसीलिए वे इस तरह की बीड़ा उठाएं हैं कहा कि अब तक 285 घर में जाकर गांव के प्रधान लड़ने के लिए हर घर से एक -एक रुपए के चंदे के रूप में धनराशि की मदद लोगों से मिला है| बता दे कि त्रिभुवन यादव वैसे भी गांव में सोशल वर्क के रूप में विगत डेढ़ दशक से संस्था चला कर हर गांव के गरीब जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करते आए हैं और करते रहेंगे गरीबों की मदद करना उनको अच्छा लगता है इस तरफ से यह मदद का कार्य लंबे समय से गांव में और अन्य जगह भी करते आ रहे हैं इस बार गांव में चुनावी घमासान में तमाम योद्धा चुनाव मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमाएंगे वहीं त्रिभुवन यादव भी गांव के ग्रामीणों के एक एक रुपए चंदे से गांव के प्रधानी का चुनाव लड़ने का इरादा प्रबल बना लिया है उन्हें आशा है कि इस बार गांव के जनता उनका पूरा सहयोग करेगा यह तो आने वाला समय बताएगा कि गांव के लोग गांव के मुखिया का ताज किसको पहनाएंगे, अगर गांव के लोग चंदा लगाकर प्रत्याशी खड़ा कर रहे हैं तो यह पहला ऐसा गांव होगा जहां एक युवक चंदे से चुनाव प्रधानी का लड़ेगा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button