उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*जी०आर०पी० को मिली बड़ी कामयाबी,शातिर चोर रंगेहाथ गिरफ्तार गया जेल।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
दिनांक- 13.07.2021 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उ0नि0 शिवनाथ सिंह मय हमराह हे0का0 साहब लाल यादव व हे0का0 दीपचन्द्र गिरि चौकी जीआरपी चोपन द्वारा CDR के आधार पर रेलवे स्टेशन चोपन PF N0. 01 के अन्तिम छोर के बायें स्थित इलेक्ट्रानिक बाक्स L-16 के पास झाड़-झखाड़ से दिनांक 13.07.2021 को समय 23.40 बजे 01 शातिर चोर अभियुक्त ललित कुमार पुत्र दौलत सिंह नि0 गली नं0 10 अजय पाल नगर घौलायाट थाना अलवरगेट अजमेर राजस्थान उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभि0 ललित कुमार उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0- 16/21 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बन्धित 1- ओप्पो कम्पनी का लाल रंग का एन्ड्रायड मोबाइल 2- चोरी गये ब्राउन कलर का छोटा पर्स जिस पर अंग्रजी में SINCE 1985 JEWELLERS अंकित है, जिसे खोलकर देखा गया तो इसके अन्दर दो जोड़ा सफेद धातु की पायल, चार जोड़ी सफेद धातु की बिछिया, दो जोड़ी पीली धातु की लेडिज अंगूठी, एक जोड़ी कान की लड़ी, एक जोड़ी कान की बाली, दो अदद नाक की कील, एक अदद नाक की नथिया, एक अदद लाकेट सभी पीली धातु के है । बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभि0 ललित कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया ।
अभियुक्त का नाम/पता-
1. अभियुक्त ललित कुमार पुत्र दौलत सिंह नि0 गली नं0 10 अजय पाल नगर घौलायाट थाना अलवरगेट अजमेर राजस्थान उम्र करीब 30 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-निल
अनावरित अभियोग- 1. मु0अ0सं0- 16/21 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर
अपराधिक इतिहास- निल
माल बरामदगी का विवरण-
1. मु0अ0सं0- 16/21 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बन्धित 1- ओप्पो कम्पनी का लाल रंग का एन्ड्रायड मोबाइल 2- चोरी गये ब्राउन कलर का छोटा पर्स जिस पर अंग्रजी में SINCE 1985 JEWELLERS अंकित है, जिसे खोलकर देखा गया तो इसके अन्दर दो जोड़ा सफेद धातु की पायल, चार जोड़ी सफेद धातु की बिछिया, दो जोड़ी पीली धातु की लेडिज अंगूठी, एक जोड़ी कान की लड़ी, एक जोड़ी कान की बाली, दो अदद नाक की कील, एक अदद नाक की नथिया, एक अदद लाकेट सभी पीली धातु के है । बरामद हुआ ।
बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 125,000/- रूपये
अपराध करने का तरीका- ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी करना
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 शिवनाथ सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन
2. हे0का0 साहब लाल यादव चौकी जीआरपी चोपन
3. हे0का0 दीपचन्द्र गिरि चौकी जीआरपी चोपन

प्रभारी निरीक्षक
थाना जीआरपी मिर्जापुर
दिनांक- 14.07.2021

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button