उत्तर प्रदेश

श्रावण मास में शिवद्वार धाम मंदिर मे दर्शन पूजन बंद

श्रावण मास में शिवद्वार धाम मंदिर मे दर्शन पूजन बंद

घोरावल(पी डी)श्रावण मास में शिवद्वार धाम मंदिर मे दर्शन पूजन बंद रहेगा। स्थानीय क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के खतरे को लेकर शिवद्वार धाम मंदिर दर्शन पूजन के लिए बंद कर दिया गया है।रविवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने धर्माचार्यो की एक बैठक की। जिसमें विभिन्न सहमतियों के बीच कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्णय लेने को कहा गया।इस क्रम में रविवार को शिवद्वार मंदिर परिसर में एक बैठक स्थानीय लोगों और मंदिर में पूजा अर्चना कराने वाले मंदिर समिति व स्थानीय लोगों की हुई। जिसमें सर्व सम्मति से मंदिर को पूरे श्रावण मास बंद रखने पर सहमति बनी।लोगों का कहना है कि यहाँ श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन दर्शन पूजन के लिए हर वर्ष होता रहता है।लेकिन परिसर के अंदर बाहर दुकानों के संचालन और भीड़ लगने से कोरोना का संक्रमण भारी संख्या में फैल सकता है।ऐसे में जब घोरावल नगर पूरी तरह से 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जहाँ नगर पंचायत के 5 कर्मचारियों समेत क्षेत्र में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह,सीओ राम आशीष यादव को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए मंदिर को पूरे श्रावण मास में दर्शन पूजन बंद करने का निर्णय लिया गया।जिसके अनुपालन में प्रशासन से मंदिर सुरक्षा व्यवस्था के लिए उचित पुलिस बल की तैनाती की मांग की गयी जिससे कि कोई अनियमितता न होने पाए।मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश गिरी ने बताया कि स्थानीय जनमानस व कोरोना महामारी को देखते हुए हम सभी ने निर्णय किया है कि आगामी श्रावण मास में मंदिर में दर्शन पूजन बंद रहेगा और मंदिर परिसर व बाहर कोई दूकान संचालित नही होगी।शिवराज गिरी ने बताया कि कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है श्रद्धालुओं से अपील है कि वो घर पर रहकर पूजन अर्चन करें।

अजय गिरी ने बताया कि श्रद्धालुओं को यथा संभव आन लाइन दर्शन पूजन करने का अवसर मिलेगा ऐसी व्यवस्था की जा रही है।इस अवसर पर मंदिर के कोषाध्यक्ष रामसूचित गिरी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सियाराम यादव,मंदिर व्यवस्थापक शिवनारायण सिंह,मुन्ना सिंह,नंद कुमार दुबे,चंद्र शेखर गिरी,संदीप गिरी,अरविंद गिरी,अमरेश गिरी,राजू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button