उत्तर प्रदेश

वीरांगना विद्या मंदिर प्ले स्कूल में छात्राओं ने मनाया नवरात्रि का पर्व

सोनभद्र:नवरात्री के शुभ अवसर पर वीरांगना विद्या मंदिर प्ले स्कूल राबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा माँ दुर्गा के पूजा अर्चना किया गया व छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न रंग रूप धारण करके फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में माँ दुर्गा के रूप में जूही (कक्षा 1 की छात्रा) शिवालिका सिंह (कक्षा 1 की छात्रा) आर्द्रिका सिंह (कक्षा 2 की छात्रा) माँ काली के रूप में वंशिका (कक्षा 1 की छात्रा) नन्दिनी (कक्षा 2 की छात्रा) स्कन्द माता के रूप में खुशबू (कक्षा स्ण्ज्ञण्ळ की छात्रा) रिद्धिका माँ कात्यायनी के रूप में (कक्षा 1 की छात्रा) अनुकृति (कक्षा 2 की छात्रा) प्राची व श्रृष्टि (कक्षा स्ण्ज्ञण्ळ की छात्रा) भगवान राम के रूप में अल्तमस (कक्षा स्ण्ज्ञण्ळ का छात्र) लक्षमण के रूप में प्रकाश माता सीता के रूप में चेतना (कक्षा स्ण्ज्ञण्ळ की छात्रा) हनुमान जी के रूप में आशिष (कक्षा स्ण्ज्ञण्ळ की छात्रा) महिषासुर के रूप में प्रतीक (कक्षा 1 का छात्र) व अन्य छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़के पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किये। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों द्वारा सामुहिक रूप से माता के पूजन व वन्दन एवं आरती का विधि-विधान पूर्वकेेेे किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्धक शमशेर बहादुर सिंह द्वारा छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये विजयादशमी पर्व की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। साथ ही साथ अध्यापकगण इन्द्रभूषण त्रिपाठी, श्रवण कुमार दूबे ,गायत्री सिंह व रानी बच्चों के प्रतियोगी स्वरूप के सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में अभिभावकगण भी उत्साहपूर्वक पूजन अर्चन के कार्यक्रम में प्रतिभाग किये। मुकेश सिंह एवं इन्द्रभूषण त्रिपाठी द्वारा अवतार रूप धारण किये गये छात्र/छात्राओं को माल्यापर्ण कर उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाओं सहित प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मौसम सिंह व श्रेया द्वारा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button