उत्तर प्रदेश

धनौरा कृषि मंडी समिति में सब्जी व्यापारियों के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां,मास्क भी नही पहन रहे , लोग

धनौरा कृषि मंडी समिति में सब्जी व्यापारियों के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां,मास्क भी नही पहन रहे , लोग

चुकी देश इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है और जिसका आंकड़ा वर्तमान समय में आठ लाख से ऊपर हो गया

और अपने गृह जनपद में 103 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी म्योरपुर मार्ग पर स्थित धनौरा कृषि मंडी समिति में सब्जी व्यापारीयो में या अन्य लोग में जो मंडी में प्रतिदिन जा रहे हैं। इनके द्वारा किसी भी तरीके का बचाव कोरोना वायरस को लेकर न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है।और न मास्क का उपयोग जबकि मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना भी हो गया ।तब भी इन सभी को सिर्फ आज जितना पैसा कमाने है कमा लो कि भवना बनी हुई है।इनको इस वैश्विक महामारी का न अपने आस पास के लोगो का डर हैं। और न परिवार के लोगो का एवम समाज का कोई भय है। सिर्फ सिर्फ पैसा जो कोरोना जैसे गंभीर बीमारी के बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क आदि सरकार द्वारा दिये गए सुझाव को सिर्फ एक दिखावा समझ रहे हैं। जिससे मंडी समिति के स्थानीय व वहां के आसपास के लोगों को इसका डर सता रहा है ।कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव हो जाए तो

उनका एरिया सील कर दिया जाएगा और उन्हें भी 14 दिनों के लिए क्वारेन्टीन होना पड़ेगा।।और किसी भी व्यक्ति को घर से निकलना दुश्वार हो जाएगा एवम मजबूरन उन्हें घर के अंदर रहना पड़ेगा।। स्थानीय लोग अरविंद कश्यप,अनिल,आशीष अग्रहरि,गौरव अग्रहरि,पप्पू,सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से *अपील किया है* कि प्रशासन इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर उक्त स्थान पर वैश्विक महामारी के बचाव के लिए इन सभी व्यापारियों कोरोना महामारी से बचाव हेतु सचेत करें।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button