उत्तर प्रदेशसोनभद्र

चोपन के डीह राजा लाखन बाबा मंदिर प्रांगण में सुख-शांति के लिए पूजन अखंड हरि कीर्तन एवं विशाल भंडारा संपन्न हुआ।

धीरज धर्म मित्र अरु नारी,आफत काल परखिए चारी राम सियाराम सिया राम जय जय राम।

 

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता

चोपन/सोनभद्र। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में सुख-शांति समृद्धि और खुशहाली के ग्राम देवता लाखन बीर बाबा का सर्वप्रथम श्रंगार के बाद विधि-विधान से पूजन के बाद (24) घंटे का अखंड भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों मत्था टेका और प्रसाद के रुप में भंडारा ग्रहण किया।
मान्यता के अनुसार इन्हें चोपन का कोतवाल भी कहां जाता हैं तभी तो ज्यादातर लोग शादी होने के जब बहूं आती हैं तो नवदंपति को उनकी माता द्वारा ककन्न छुड़ाने के लिए लाखन बाबा मंदिर में जाते हैं उसके बाद ही घर आकर पूजा-अर्चना करके नव- दंपति को पूरे जीवन खुशहाल रहने के लिए सगे-संबंधी और रिश्तेदारों द्वारा आशीष दिया जाता है।
इस कार्यक्रम को संपन्न कराने वाले में मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्य- समिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,धर्मेश जैन, अशोक सिंघल, दयाशंकर, अमरनाथ, बलवंत मौर्य सुनील चौधरी, सागर राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों नगर एवं ग्रामवासियों ने तन-मन से हिस्सा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह मय् पुलिस बल के साथ चाक-चौबंद
नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button