उत्तर प्रदेशसोनभद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलकल जीवन मिशन का शिलान्यास कर विंध्य क्षेत्र व सोनभद्र को दी नई सौगात

संवाददाता चोपन ,,सोंनभद्र,,
अशोक मद्धेशिया
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली से आज जल जीवन मिशन का शिलान्यास कर विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर एवं सोनभद्र के हर घर को 5555 करोड़ की लागत से शुद्ध नल से जोड़ने का संकल्प पूरा किया । आज महत्वाकांक्षी योजना के भूमि पूजन एवं शिलान्यास हेतु उत्तर प्रदेश के प्रथम चयनित जनपद सोनभद्र के धनरौल बांध करमांव गांव में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी का आभार एवं जनता को संबोधित किए । जनपद के सभी घरों को शुद्ध पानी देने के संकल्प में 14 स्थलों का चयन किया गया जिसमें चोपन मंडल के महलपुर घाटीहटा गांव में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से उपस्थित ग्रामीण एवं माताओं बहनों को प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का विचार सुनने को मिला महलपुर भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राम लखन सिंह जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती विमला देवी जी ने किया । उपस्थित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह जी ने उपस्थित समस्त उपस्थित ग्रामीणों के तरफ से प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि हमारे जनपद एवं मंडल के माताओं बहनों को अब दूर दराज से नदी नाले कुआं एवं हैंडपंप का दूषित पानी नहीं पीना पड़ेगा । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीपीआरओ महोदय सुरक्षा में लगे थाना अध्यक्ष जुगैल एवं उनकी पूरी टीम कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में लगी रही । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री विशाल गुप्ता जी विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल जी वरिष्ठ नेता संजीव त्रिपाठी जी संजय जैन जी राजेश अग्रहरि जी मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल जी संदीप पांडे जी बृजेश पांडे जी मंडल मंत्री हिमांशु प्रियदर्शी जी कामेश्वर विश्वकर्मा जी बृजेश पांडे जी सत्यदेव पांडे जी आईटी से राहुल पटेल जी मनीष तिवारी जी पुनीत पाठक जी प्रदीप गिरी जी सहित स्थानीय समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री विकास चौबे जी ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button