सोनभद्र

नवनिर्माण सेना ने राहगीरों एवं प्यासों के लिया डाला में प्याऊ घर का शुभारंभ किया।

 

अनिल जायसवाल
संवाददाता

डाला/सोनभद्र। बुधवार सुबह कड़कती धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों व नगर वासियों की प्यास बुझाने हेतु डाला नवनिर्माण सेना द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पे मिट्टी के घड़े व प्याऊ लगवाए गए। डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि इस भीषण गर्मी और धूप में जहां एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर लोगों से दोपहर की धूप में बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है वहीं समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा भी है जो अपने रोजगार यापन व रोजमर्रा के काम काज के चलते कड़ी धूप में भी बाहर निकलने और मेहनत भरे काम करने को मजबूर हैं,ऐसे में समाज के इन सभी मेहनती लोगों के लिए हम ज्यादा कुछ तो नहीं कर पाते किंतु इस बेहोश कर देने वाली धूप में उनकी प्यास बुझाने का एक छोटा सा प्रयास तो कर ही सकते हैं। और कहा कि डाला नवनिर्माण सेना सदा ही समाज के ऐसे मेहनती और खुद्दार तबके के प्रति मददगार और समर्पित रही है और सदा रहेगी।
इस दौरान नवनिर्माण सेना के संरक्षक छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन द्वारा स्थानीय शहीद स्थल के पास,लाल बत्ती टैंपो स्टैंड पे,सेक्टर बी तिराहे के पास,अंसारी चक्की मोड़ पर और पंजाब नेशनल बैंक पर ठंडे पानी हेतु पानी के घड़े रखवाए गए हैं। इस दौरान समाजसेवी इब्राहिम इदरसी,समाजसेवी गोविंद भारद्वाज,अवनीश पांडे,मोहित पाठक, अर्जुन,सलीम,अमित सिंह,संजय गुप्ता,विनोद चौधरी, राकेश पासवान,यासिफ, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button