उत्तर प्रदेश

अवैध खनन पर पड़ा छापा

अवैध खनन पर पड़ा छापा

चोपन गांव में सोनभद्र खनन जांच टीम ने माना की लंबे पैमाने पर विगत वर्षों से होता रहा है अवैध खनन

इस अवैध खनन के लिए कौन जिम्मेदार है डाला,गुरमा वन प्रशासन या स्थानीय प्रशासन

चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आपको बताते चलें की स्थानीय ग्रामीण निवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार अवैध खनन की शिकायत पर दिनांक 10 08 2020 20 को भाजपा के कर्मठ सक्रिय कार्यकर्ता पदाधिकारी तीरथ राज शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला ने एक लिखित आवेदन पत्र चोपन गांव में विगत कई वर्षों से चल रहे अवैध खनन के खिलाफ शिकायत पत्र खनन अधिकारी सोनभद्र को दिया गया जिसके बाबत खनन अधिकारी ने एक जांच टीम गठित करके जांच का जिम्मा सौंपा जिस पर जांच टीम खनन प्रभारी जी के दत्ता, खनन सर्वेयर सुनील पाल, क्षेत्रिय लेखपाल राजेश मिश्रा व सुरक्षाकर्मियों के साथ खनन टीम चोपन गांव में सोमवार के दिन लगभग 3:00 बजे आ धमकी यह कार्रवाई लगभग 6:30 बजे तक चली जांच उपरांत क्षेत्रीय लेखपाल के अनुसार खनन प्रभारी दत्ता ने कहां की गाटा संख्या 17/10 लगभग 27 एकड़ वन भूमि में तीन जगह भारी पैमाने पर जेसीबी लगाकर अवैध खनन किया गया

डाला बिल्ली मारकुंडी स्थित भूमिधरी जमीन में बृहद पैमाने पर थकान से अवैध खनन हुआ है जिसे राजेश मिश्रा लेखपाल द्वारा भूस्वामी की जमीन बताई जा रही है तथा चोपन गांव में एक ही भूमि धरी जमीन से लगातार लंबे समय तक अवैध खनन किया गयापत्रकारों ने जब खनन प्रभारी दत्ता जी से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम बाइट देने के अधिकारी नहीं है हम अपनी जांच रिपोर्ट चोपन थाने में f.i.r. के माध्यम से दर्ज कराएंगे तब आप लोगों को खुद ही ज्ञात हो जाएगा कि यहां अवैध खनन हुआ है या नहीं साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं यहां पर लंबे समय से अवैध खनन हुआ है जिससे राजस्व को कई करोड़ का नुकसान हुआ जिसकी भरपाई स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसकर उनसे रिकवरी कार्रवाई की जाएगी आप लोग विश्वास रखें मैं जो कह रहा हूं वही होगा जांच उपरांत खनन सर्वेयर ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफ आई आर के लिए चोपन में लिखित शिकायत पत्र दिए बयान देने वालों का नामतीरथ राज शुक्ला राम वृक्ष चौधरीसंतोष पाल व अन्य बयानकर्ताअवैध खनन कर्ताओं का नामअमरेश यादव पुत्र शंकर यादवशंकर यादव पुत्र श्रीधर शैलेंद्र यादव पुत्र शंकर यादव सुरेश यादव पुत्र शिवचंदी यादव सोनू यादव पुत्र अज्ञात जो सभी चोपन गांव के स्थाई निवासी इसी तरह से चोपन ब्लाक के अंतर्गत व आसपास के सोन नदी के तटीय इलाकों में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन लंबे समय से फल फूल रहा है वन विभाग की मिली भगत से लगातार यह अवैध खनन दिन रात बिना डर भय के चल रहा है। मौजूदा समय में कोरोना का संक्रमण काल ऐसे अवैध खनन कर्ताओ के लिए और भी वरदान साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक

शिकायत के बाद खनन विभाग के जी, के, दत्ता अपने सहयोगियों व स्थानीय लेखपाल के साथ चोपन गाँव मे पहूचे और बालू के अवैध खनन का सघन निरीक्षण किये साथ ही लगभग आध दर्जन चिन्हित स्थानों पर जा कर खदानों में अवैध खनन की पुष्टि करते हुए नापी भी किये वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि यहां बन विभाग की मिली  गौरतलब है कि चोपन थाना के चोपन गाँव , सिंदूरिया , बर्दिया , के साथ ही जूगैल थाना क्षेत्र के अगोरी ,सेमिया ,चौरा बिजौरा, छितिकपूरवा समेत दर्जनों गावो में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है जिस पर भी लगाम लगाया जाना राजस्व हित में अत्यंत आवश्यक है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button