उत्तर प्रदेश

प्रयास फाउंडेशन ने पत्रकार किशन पाण्डेय को दिया करोना वारियर्स सम्मान

प्रयास फाउंडेशन ने पत्रकार किशन पाण्डेय को दिया करोना वारियर्स सम्मान

– पत्रकारिता के क्षेत्र में (युवा पत्रकार) किशन पाण्डेय को किया गया सम्मानित

रेणुकूट। भारत सहित विश्व में फैले कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थकर्मी, पुलिस प्रशासन, स्थानीय से लेकर केंद्र तक प्रशासनिक अमला सहित समाजसेवी संगठन आज कोरोना फाइटर के रूप में पहचाने जा रहे है और पहचाने भी क्यों ना आखिर जान जोखिम में डाल कर देश की रक्षा के लिए कोरोना से युद्ध जो कर रहे है। इस युद्ध में ऐसा ही एक अहम् भूमिका में अपना किरदार निभा रहा है पर कोई उस किरदार के बार में कोई चर्चा नहीं करता ना उसे इस युद्ध में कोई याद करता है जबकि हर शख्स के संपर्क में निरंतर सक्रिय रूप से बना रहता है वो है (कर्मयोगी पत्रकार, कोरोना योद्धा) इस योद्धा को युद्ध के मैदान में जाकर लड़ने के लिए किसी हथियार (पीपीई किट,कोरोना रक्षक किट, कोरोना बिमा) उपलब्ध नहीं करवाया है फिर भी अपने प्राणो की रक्षा किये बिना अपने देश की जनता और शासन प्रशासन के बीच सेतु की भूमिका को हर हाल में निभाता चला आ रहा है। जी हां आइये आपको एक ऐसे ही संगठन से रूबरू करवाते है जो कि आज के दौर में किसी परिचय का मोहताज नही है जिसका नाम प्रयास फाउंडेशन (रक्तदाता समूह) है इसके संस्थापक दिलीप दुबे जी का कहना है कि आज के दौर में रक्त से जूझ रहे लोगों की संभवत मदत करना है। जिससे रक्त के चलते किसी व्यक्ति की जान न जाये। यह संस्था (कोविड-19) जैसे महामारी के क्षेत्र में सच में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। जिसको लेकर संस्था ने रेणुकूट के (युवा पत्रकार) किशन पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया। प्रयास के रक्तवीर दिलीप दुबे ने कहा कि श्री पाण्डेय लगातार 10 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अहम् योगदान जनता के प्रति दे रहे है और इस कोविड-19 जैसी महामारी में भी बिना किसी भय व अपने परिवार की चिंता किए हुए जनता तक समाचार पहुंचाने का कार्य किया है जिसको हमारी संस्था सम्मानित कर गौरवान्वित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button