उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन के ढुलमुल रवैए से ग्रामीण हलकान

एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन के ढुलमुल रवैए से ग्रामीण हलकान

विस्थापित परिवार गड्ढे व कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर

गेट बंद होने के कारण जंगली रास्ते से आने की वजह से एक असहाय महिला के साथ दुराचार जैसी वारदात की घटना घटी । जिम्मेदार कौन?

बीजपुर(बग्घा सिंह) कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कई माह पूर्व से डोड़हर गेट एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा बंद कराया गया है जोकि आज के समय में सरकार द्वारा लॉकडाउन खोल दिया गया । लेकिन एनटीपीसी मैनेजमेंट द्वारा बंद किया गया मैत्री गेट नहीं खुलवाया गया जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने मैत्री डोडहर गेट खुलवाने ,भारी वाहनों के संचालन बंद करने व रोड के निर्माण कराने के संदर्भ में तीन सूत्री मांग बुधवार को जनप्रतिनिधि केदार यादव जिला पंचायत सदस्य जरहा , ग्राम, प्रधान भागीरथी डोडहर, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबरन व ग्रामीणों ने एनटीपीसी रिहंद के कार्यकारी निदेशक बालाजी अयंगर से वार्ता की गई । जिसका कोई संतोषजनक निर्णय न निकलने की वजह से गुरुवार को सुबह ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने मैत्री गेट डोड़हर पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसके पश्चात एनटीपीसी मैनेजमेंट की ओर से एचआर विभाग के अजीत कुमार, अनित कुमार व स्थानीय प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव मौके पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से पांच दिन की मोहलत मांगा कि अभी वार्ता चल रही है इसका निष्कर्ष जल्द ही निकाला जाएगा जिसके पश्चात ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने अपना धरना प्रदर्शन अस्थाई रूप से रोक दिया । लेकिन जल्द ही हम ग्रामीणों राजेश ,रतन शिवराम सिंह, सीपी सिंह, जितेंद्र गुप्ता, रामदयाल, शंकर दयाल, रामजन्म पाल, चरकु, भगत, राम सिंह , सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने कहा कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगे भव्य आंदोलन किया जाएगा जो पूरी जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी । इस बाबत जनसंपर्क अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर में कोरोना का प्रकोप है जिसके मद्देनजर अभी गेट नहीं खोला जाएगा । लोग अपना कार्य दूसरे गेट से आकर जैसे बैंक ड्यूटी आदि कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button