उत्तर प्रदेश

ज्ञापन देने जा रहे सपाइयों पर पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज

ज्ञापन देने जा रहे सपाइयों पर पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज

सोनभद्र::छात्र नौजवानों किसानों ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर युथ फ्रंटल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को महामहिम राज्य पाल महोदया उत्तर प्रदेश भवन लखनऊ के नाम ज्ञापन देने जा रहे सपाइयों पर पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया ,जिससे दर्जनों कार्यकर्ताओं को चोटे आई और सपाइयों को गिरफ्तार कर चुर्क पुलिस लाइन ले गए l यूथ के शिव नारायण सिंह अंबुज ,बबलू धगर, शशि प्रकाश मिश्रा सूरज, आनंद चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है l तब से छात्र नौजवानों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है l आज गरीब छात्र छात्राओं के साथ घोर अन्याय हो रहा है l इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित की योजनाओं को नहीं शुरू की है l उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता की स्थिति है l किसान मजदूर नौजवान व्यापारी छात्र बालिकाएं महिलाएं अल्पसंख्यक सभी वर्ग दहशत भरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं l किसानों की अनेक समस्याओं के साथ बेरोजगारी महंगाई बालिकाओं के साथ दुष्कर्म एवं हत्या ए महिलाओं का उत्पीड़न चरम सीमा पर है l व्यापारियों मजदूरों छात्रों का जीवन संकट में है l ध्वस्त कानून व्यवस्था अनेक समस्याएं विकराल रूप लेकर खड़ी है l समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, समाजवादी लोहिया वाहिनी एवं समाजवादी छात्र सभा निम्न मांग करती है l उत्तर प्रदेश में बेहाल किसानों की समस्याओं को तत्काल निदान किया जाए l उत्तर प्रदेश में महंगी शिक्षा को तत्काल सस्ता किया जाए l उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या का निदान किया जाए l प्रदेश में निजी करण में भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोजगार पर रोक लगाई जाए l आरक्षण पर हो रहे लगातार वार को खत्म किया जाए lउत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की जाए lमहामहिम जी से समाजवादी पार्टी के चारों यूथ फ्रंटल के पदाधिकारी उपरोक्त मांगों को तत्काल हल करने की मांग करती है l इस अवसर पर बोलते हुए सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज किया गया l

जिसका समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है l यदि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को तत्काल नहीं छोड़ा गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी l गिरफ्तारी देने वालों में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव मोहम्मद सईद कुरेशी शिव नारायण सिंह अंबुज बबलू धगर शशि प्रकाश मिश्रा उर्फ सूरज आनंद चौबे अनिल प्रधान मनु पांडे प्रशांत सिंह रमेश यादव अमन पाठक अशोक पटेल अजीत मौर्या अंकित राठौर सुरेश कुशवाहा सुरेंद्र यादव सुजीत चौबे इलियास कृष्णा शर्मा विवेकानंद अजीत कनौजिया हिमांशु यादव प्रमोद यादव रियाज अहमद राजेश अशोक जयसवाल मंगरु पटेल पप्पू यादव हरिशंकर विश्वकर्मा दिनेश सरोज अरविंद गौड़ कमलेश जसवंत जितेंद्र सत्येंद्र रामप्रवेश प्रजापती संदेश राम सिंह जिला जीत हरजोत सिंह मोगा आदित्य सिंह सतीश यादव प्रदीप महेश सर्वजीत अनूप शर्मा रोशन खान राज बिहारी सिंह गौतम गौरव विश्वकर्मा सुशील खरवार केश कुमार विश्वकर्मा प्रकाश शर्मा

बबून्दर अनिल पटेल सिकंदर भारती राजकुमार गुप्ता दिनेश पांडे सुशील यादव धीरेंद्र चौबे हरिशंकर विश्वकर्मा विजय बिहारी कन्हैयालाल गोलू मद्धेशिया पीयूष राजू कनिका जितेंद्र दिनेश जायसवाल शब्बीर विनोद पांडे शिवम सुजीत चौबे रोहित सोनकर प्रदीप धीरज मोदनवाल उमेश चौबे सुरेंद्र अशोक जयसवाल अवधेश कुमार अखिलेश पप्पू यादव विकास केसरी फरहान अहमद साजिद हुसैन ताज खान अमीन अंसारी राजा भाई बलराज मोर मुस्ताक अंसारी लक्ष्मी नारायण बजरंग सूरज सिंह लाल साहब शिव भोले शुक्ला आदि लोगों ने गिरफ्तारी दी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button