उत्तर प्रदेश

पर्यावरण के प्रति चिंतन ही नही क्रियान्वयन की जरूरत है -एन॰ नागेश

हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चिकित्सा उपकरण एंव एक हजार बैग का किया वितरण

विक्रम सिंह,,अनपरा, सोंनभद्र,

रेनुसागर।प्लास्टिक और पाॅलीथीन का प्रयोग पर्यावरण और मानव की सेहत दोनो के लिए खतरनाक है। कभी न नष्ट होने वाली पाॅलीथीन भूजल स्तर को प्रभावित कर रही है। हमें पर्यावरण के प्रति चिंतन ही नहीं क्रियान्वयन की जरूरत है । इसलिए आज से ही संकल्प ले हिण्डालको रेनूसागर में कही भी पाॅलिथीन का प्रयोग न हो । उक्त उदगार बतौर मुख्य अतिथि हिण्डालको कलस्टर के मुखिया एन नागेश ने रेनूसागर प्रेक्षागृह में हिण्डालको रेनूसागर द्वारा आयोजित चिकित्सा उपकरण एंव ग्रामीण विकास विभाग हिण्डालको रेनूसागर द्वारा कपड़े से बनी बैग के वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।उन्होने कहा कि हिण्डालको रेनूसागर के मुखिया के पी यादव द्वारा प्लास्टिक एंव पालीथिन पूर्णतः बन्द कराने के लिये उठाया गया कदम सराहनीय है।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एन नागेश एंव हिण्डालको रेनूसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव द्वारा संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज से आये चिकित्सक डा॰ वी के सिंह को र्पोटेबल ईसीजी मशीन एंव अन्य चिकित्सा उपकरण दिया गया ,वही हिण्डालको रेनूसागर के संविदाकारो को पाॅलीथिन को पूर्णतः बन्द करने के उद्देष्य से कपडे से बने एक हजार बैग वितरित किया गया। इसके पूर्व सी एस आर प्रभारी एके झा ने बताया प्लास्टिक व पाॅलीथिन को बन्द करने के लिए विगत तीन माह से कैम्पियन चलाई जा रही है जिसमें अपार सफलता मिल रही है।इस अवसर पर उपस्थित रेनूसागर पावर डिवीजन के मेन्टीनेश हेड संजय सिंह , सुदिप्ता नायक, मनु अरोरा, कुमार हर्षवर्धन , संजय श्रीमाली ,के.आर. बाबू ,परेश डोले, राजेश सैनी, समीर आनन्द ,मनीष सिंह सहित अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button