सोनभद्र

*न्यूज़ अपडेट-* *ओबरा पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव सफल संपन्न

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव रिजल्ट आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज़ हो गई। जो जीता उसके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी और जो हारा वो तो मायूस हो गया। वोटों की गिनती होने से पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुँवर चतुर्वेदी पहले ही निर्विरोध घोषित हो गए थे। इनके साथ ही कला संकाय से सुनीता कुमारी भी निर्विरोध हो गई थी। जिस वजह से छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उतना उत्साह देखने को नहीं मिला। उपाध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था जिसमें से की 4 प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए आकाश कनौजिया ने 598 वोट पाकर जीत हासिल किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी किसन मोदनवाल को 185 वोटो से हराया। महामंत्री पद के लिए धीरज कुमार यादव और पवित्र जायसवाल में काटे की टक्कर देखने को मिली धीरज यादव ने 908 वोट पाकर जीत का परचम लहराया। वही पुस्तकालय मंत्री के लिए सौरभ कुमार गुप्ता और बबलू के बीच काटे की टक्कर देखने को मिला बबलू ने 520 वोट पाया तो सौरभ कुमार गुप्ता 840 वोट पाकर पुस्तकालय मंत्री का पद हासिल किया। जिसमे सौरभ कुमार गुप्ता ने बाजी मारी। विज्ञान संकाय के लिए दीपक कुमार ने 223 वोट पाकर जीत हासिल की। वाणिज्य संकाय पद पर विकास पाठक ने 208 वोटो से जीत हुई। बता दे कि, कुल 3537 मतदाताओं में से 1534 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि 2003 छात्रों मतदान स्थल जाने तक कि जहमत नहीं उठाई।
कुल 1408 छात्रों में से 653 छात्रों ने वोट डाले वहीं 2129 छात्राओं में से 881 छात्राओं ने वोट डाला। 17 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला की इतना शांतिपूर्ण तरीके से छात्रसंघ निर्वाचन का चुनाव सफलता पूर्ण संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button