उत्तर प्रदेश

फाइव एस प्रतियोगिता में डीएवी रिहंद को प्रथम पुरस्कार

बीजपुर(बग्घा सिंह)एनटीपीसी रिहंदनगर के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित फाइव एस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। एनटीपीसी के प्रशासनिक भवन के मंथन सभागार में आयोजित समारोह में रिहंद नगर के कार्यकारी निदेशक बालाजी अयंगर ने डीएवी के प्राचार्य राजकुमार को शील्ड प्रदान कर विद्यालय को प्रथम आने पर बधाई दी । प्राचार्य राजकुमार ने एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया तथा बताया कि पूरा विद्यालय परिवार आपकी और अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कटिबद्ध है । प्राचार्य राजकुमार ने बताया कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने दूर-दराज के गांवों में बच्चों के घरों में जाकर उन्हें दिशा निर्देशित किया और पढ़ाई में सहयोग किया; साथ में प्राचार्य भी दूर-दराज के गांव तक बच्चों के घरों में उन्हें दिशा निर्देशित करने जाते रहे। इस अवसर पर विद्यालय के नामित अध्यक्ष ए के पपनेजा एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के कॉसलेस दुबे , संजय कुमार, विनोद सिंह आदि ने भी प्राचार्य को बधाई दिया। प्राचार्य ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के योगदान के लिए विशेष धन्यवाद देते हुए विशेषकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम के लिए बद्री भगत ,वीरेंद्र ,संजू, अजय सिंह ,नरेश चंद्र ,मंजू हेला आदि को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी इसी तरह टीम भावना से काम करते रहने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button