सोनभद्र

तीर धनुष प्रतियोगिता का आयोजन सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति के बैनर तले हुआ । कार्यक्रम

वली अहमद सिद्दीकी,,

सोनभद्र : अनपरा थाना परिक्षेत्र लोट ( सिदहवा ) में आदिवासी तीर धनुष प्रतियोगिता का आयोजन सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति के बैनर तले हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन डीहबाबा का पूजाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम में कुल 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम 7 चरणों मे चलने के बाद लक्ष्य पर सही निशाने बाज़ी कर प्रथम विजेता विजेता बनने का गौरव देवी प्रसाद खरवार , द्वितीय विजेता जगदीश , तृतीय विजेता रिशु बैसवार बने । विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर विजय प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । अपने सम्बोधन में विजय प्रताप सिंह ने कहा कि तीर धनुष का यह खेल विलुप्त न हो जीवन्त रखने का कार्य संस्था द्वारा बेहद सराहनीय है । प्राचीन समय में जंगल पहाड़ में रहने वाले आदिवासी अपने आत्मरक्षा के लिए जंगली जानवरों से बचने के लिए तीर धनुष से बचाव का साधन रखते थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश साहनी अध्यक्ष सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button