उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने की 11 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, 6 महीने के लिए किया जिला बदर

जिलाधिकारी ने की 11 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, 6 महीने के लिए किया जिला बदर

सोनभद्र::जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के ग्यारह व्यक्तियों को गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है।सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के थाना-करमा क्षेत्र के ओइनी चौबे निवासी, वेदान्त पाण्डेय पुत्र रामा उर्फ रमाकान्त पाण्डेय, थाना-चोपन क्षेत्र के प्रीतनगर निवासी विनोद तिवारी पुत्र स्व0 राधेश्याम तिवारी, थाना-पिपरी क्षेत्र के वार्ड नं0-2 झरना बस्ती पूर्वी रेनुकूट निवासी सेराज खॉ उर्फ शेरू खॉ पुत्र शमीम खॉ, थाना-जुगैल क्षेत्र के चतरवार निवासी, दूबराज पाण्डेय पुत्र रामलला पाण्डेय, थाना-जुगैल क्षेत्र के कुरछा निवासी श्याम सुन्दर पुत्र सुकर प्रजापति, थाना-जुगैल क्षेत्र के चतरवार निवासी राहुल पाण्डेय पुत्र गोकुल पाण्डेय, थाना-जुगैल क्षेत्र के चतरवार निवासी, संजय पाण्डेय पुत्र चन्द्रदेव कान्त पाण्डेय, थाना-ओबरा क्षेत्र के बिल्ली-मारकुण्डी निवासी, राजाराम पुत्र रामलोचन, थाना-घोरावल क्षेत्र के मुसहा निवासी पिन्टू सिंह पुत्र आदित्य नरायन सिंह, थाना व कस्बा-घोरावल क्षेत्र निवासी प्रदीप पाण्डेय उर्फ पिन्टू पाण्डेय पुत्र शारदा प्रसाद पाण्डेय व थाना-करमा क्षेत्र के भैरोपुर निवासी मनोज मिश्रा पुत्र रामदुलारे मिश्रा को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है।जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button