उत्तर प्रदेश

*तीसरे दिन सपाइयों ने ओबरा, विधानसभा के गांव गांव में निकाला किसान यात्रा।*

*तीसरे दिन सपाइयों ने ओबरा, विधानसभा के गांव गांव में निकाला किसान यात्रा।*

सलखन(सरफुद्दीन )सोनभद्र:ओबरा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में किसान यात्रा ग्राम पटवध से शुरू होकर रेडिया, रजधन एवं महुआँव में रुका। जन चौपाल को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बुजुर्ग किसानों को बार-बार अलग-अलग जगह पर बुलाकर बिना किसी नतीजे के अपमानित कर रही है l देश की जनता आक्रोशित होकर सब देख रही है।भाजपा कुछ पूजी पतियों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए बिचौलिया बनाना बंद करें lभाजपाई पुरी तरह अहंकार मे आकर दमनकारी नीतियों अपना रहे है जिससे की सत्ता नहीं चलती है। समाजवादी पार्टी का करवा इसी तरह गांव गांव जाकर भाजपा की किसान विरोधी नीतियों को बताने का काम करेगी।इस अवसर पर पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि वर्तमान केंन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार जन विरोधी नीतियों लगातार अपना रही है जिससे देव की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गया है हर तपका परेशान है देश मे तेजी से महंगाई बढ रही है। उन्होंने कृषि विधेयक तत्काल वापस लेने की मांग की। कहना है किसानों के लिए हर लडाई समाजवादी पार्टी लडने को तैयार है। इस अवसर पर ओबरा विधान सभा परमेश्वर यादव, पुर्व जिला सचिव कमलेश यादव उर्फ नेता यादव कृष्ण मुरारी मौर्य,राजेश मोर्य आदि सैकडों की संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button