सोनभद्र
सर्विस रोड पर फल व सब्जी दुकानदारों द्वारा ठेला लगा कर आने जाने वाले राहगीरो को चलना मुश्किल
डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला बाजार के अंतर्गत झूलन टाली से लेकर चूड़ी गली आस पास हाईवे रोड के बगल में सर्विस रोड पर फल और सब्जी व सिंगार के दुकानदारों द्वारा दुकान लगाकर आने जाने वाले राहगीरों सर्विस रोड पर न चलकर हाईवे रोड पर राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है जिससे आए दिन दुर्घटना का भय बना रहता है जो कि चेतक कंपनी द्वारा सर्विस रोड राहगीरों के लिए बनाया गया है समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हाईवे रोड पर चलने वाले राहगीरों का दुर्घटना हो सकती है
इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी