Breaking:पीक अप खाई में गिरी,दर्जनभर लोग घायल

चिरुई घाटी के समीप पीकप अनियंत्रित होकर पलटी दर्जन भर घायल
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सलखन सोनभद्र नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के कोतवाली रावर्टसगंज चिरुई पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी चिरुई मुख्य मार्ग स्थित चिरुई घाटी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को ऐम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सभी पीकप सवार किसी विशेष कार्य से खरौधी झारखंड से चिरुई पल्हारी गये हुए थे सभी चिरुई से खरौनी झारखंड अपने घर वापस लौट रहे थे कि घाटी उतरते समय पीकप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें ड्राईबर देवकुमार पासवान निवासी रांची झारखंड को हल्की चोट के साथ घायल था।इसी क्रम में नारायन गुलाब उदय खरवार अवधेश नरेश खरवार जो सभी खरौधी झारखंड के साथ एक व्यक्ति गोपाल जो कोन थाना मिश्री का बताया गया।