ट्रक व बोलेरों में अपने सामने जोरदार टक्कर आधा दर्जन लोग गम्भीर घायल एक की हुई मौत

शेष सभी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अस्पताल के लिए हुए रेफर
दुद्धी(रवि सिंह):हाथीनाला थाना क्षेत्र में ददुद्धी मार्ग पर बोलेरों व ट्रक में जोड़दार भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 6 लोगों गम्भीर घायल हो गए घायलों को दुद्धी सीएचसी भेंजा गया जहां डॉ ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर बाकी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वार्ड नंबर आठ महावीर मुहाल में विगत 2 वर्षों से रह रहे दीपक पुत्र शिवशंकर अपने परिवार को लेकर बोलेरो से अपने पैतृक गांव विंध्याचल मिर्जापुर जा रहे थे। इस बीच हाथीनाला डाक बंगला से लगभग एक किलोमीटर पहले ही सामने से आते हुए ट्रक से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें 45 वर्षीय दीपक सहित उनकी पत्नी 38 वर्षीय माया, अमरदीप 22 वर्ष पुत्र शोभना, दयाशंकर ड्राइवर निवासी जाबर 30 वर्ष, सिद्धार्थ पुत्र दीपक 5 वर्ष को गंभीर रूप से चोटें आईं। जबकि गाड़ी में बैठी 3 वर्षीय दीपक की पुत्री शालू जाको राखे साइयां मार सके ना कोय की तर्ज पर जरा भी खरोंच तक नही आई।
घटना की सूचना पर हाथीनाला थानाध्यक्ष सूर्यभान राम मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर बोलेरों में फंसे सभी सवारों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजीव ने जांच के उपरांत दीपक को मृत घोषित कर दिया बाकी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामआशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज सिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना व उन्हें जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था किया।