परसवार राजा मे 182 ग्रामीणो ने टीकाकरण कराया

उमेश सागर संवादाता
सोनभद्र। शक्तिनगर। शक्तिनगर क्षेत्र के परसवार राजा ग्राम पंचायत में मंगलवार को कोविड महामारी से बचाव हेतु चलाये जा रहे महाअभियान में जिलाप्रबंधन के निर्देश पर कैंप का आयोजन प्रधान अविनाश कुमार सचिव राजबहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह के नेतृत्व व कोटा पीएचसी की नर्स शुभाप्रभा व आशा संगिनी ललिता के सहयोग से 182 ग्रामीणो को कोरोना वैक्सीन की कोविशील्ड टीका लगाया गया। कोरोना से बचाव के लिए जुलाई माह मे जिलाप्रशासन द्वारा चलाये गये वैक्सीन महाअभियान के तहत ताकि कोई भी व्यक्ति इस महामारी के कारण अपनी जान न गवाए इसलिए सभी को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है जिसके तहत मंगलवार को परसवार राजा प्राथमिक विद्यालय मे कैंप का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय मे सुबह से ही ग्रामीण कोरोना टीका लगवाने के लिए पहुचे हुए थे लेकिन सर्वर सही से काम न करने के कारण टीकाकरण मे देरी हो रही थी लेकिन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह की सुझ बुझ से टीकाकरण शुरू कराया गया जहां उन्होंने खुद के ही मोबाइल फोन से जहां ग्रामीणो के रजिस्ट्रेशन को वेरिफिकेशन कराया वहीं साथ मे युवा संजय कुमार व आशा संगिनी ललिता ने सहयोग किया तब जाकर टीकाकरण ने रफ्तार पकडा और देर शाम पांच बजे तक 182 ग्रामीणो को कोरोना का कोविशील्ड टीका लगाया गया जिससे यह अभियान सफल हो सका जहां शुक्रवार को 119 ग्रामीणो को टीका लगा था जो आज बढकर 182 हो गया। अभियान मे प्रधान अविनाश कुमार सचिव राजबहादुर सिंह प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह कोटा पीएचसी से शुभाप्रभा आशा संगिनी ललिता देवी आंगनबाड़ी उषा देवी विनिता श्रीवास्तव अध्यापक लवकुश वर्मा बीएलओ बालमुकुंद चौबे व अन्य लोगो ने सहयोग किया।