*प्राइवेट बस के धक्के से मोटरसाइकिल सवार घायल।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्रअंतर्गत आज गुरुवार दोपहर 12:00 बजे के करीब शीतला मंदिर के पास बाइक सवार को प्राइवेट बस ने साइड से धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाला बाजार शीतला मंदिर वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर बनारस से प्राइवेट बस आ रही थी उसी दौरान एक बाइक सवार जो अमिला धाम से नौवडिहा जा रहा था और बस सवारी उतारने के लिए अचानक से साइड लगाने के लिए बस घुमा दिया और बस के बगल से बाइक सवार जा रहा था उसी दौरान बस के पिछले हिस्से से बाइक सवार को साइड धक्का लग गया बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गयाा।
प्राइवेट बस घटना स्थल से भाग गया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा करके शहीद स्थल बस स्टैंड पर बस को पकड़ कर अपने कब्जे लेकर जांच में जुटी । स्थानीय लोगों के मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां घायल की स्थिति ठीक बतायी जा रही है।
इस घटना में घायल देवनारायण उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी ब्रहममोरी अमिला धाम बताया जा रहा है।