शक्तिनगर चिल्काडाँड़ ग्राम विकास अधिकारी के रवैये से आजिज बीडीसी सदस्यों ने खोला मोर्चा।

उमेश सागर संवादाता
बीडीसी सदस्यों ने म्योरपुर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
शक्तिनगर। सोनभद्र जिले के चिल्काडाँड़ ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह के आए दिन गैरहाजिर होने की समस्या से आजिज होकर म्योरपुर विकासखंड अधिकारी का दरवाजा खटखटाया है। दुद्धी विधायक हरिराम चेरो की उपस्थिति में विकास खंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा है कि ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह के गांव से नदारद रहने के कारण ग्रामीणों की कई समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है और गांव का विकास अवरुद्ध हो रहा है। ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर किसी जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती की जाए। जिससे ग्राम पंचायत का विकास सही दिशा में हो सके। म्योरपुर विकास खंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश कुमार जायसवाल, विनोद कुंअर पनिका, बृजमोहन वर्मा, रंजीत कुशवाहा, इरफान, सलमान व प्रभात कुमार उपस्थित रहे।