Bijpur::अवैध अतिक्रमण पर चला वन विभाग का डंडा
Bijpur::अवैध अतिक्रमण पर चला वन विभाग का डंडा
वनविभाग की कार्यवाई से अवैध कब्जाधरियों में हड़कंप
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार में उत्तरी पटरी पर वन विभाग की जमीन पर बांस,बल्ली व टीना से किए गए अवैध कब्जे को वन विभाग की टीम ने मंगलवार को ध्वस्त करके,अवैध अतिक्रमणकारियो को कड़ा संदेश दिया।
विगत सप्ताह जरहां के राजो टोले में वनविभाग की धारा 20 की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए खूनी झड़प में एक व्यक्ति की हुई मौत से वन विभाग अवैध कब्जे को लेकर सक्रिय हो गया है तथा क्षेत्र में वन विभाग की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे कब्जाधरियों को हटाने के लिए वन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार लिया है अवैध अतिक्रमण हटाने के क्रम में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने बीजपुर बाजार में उत्तरी पटरी पर वन विभाग की करीब 10 विस्वा जमीन पर अवैध रूप से बांस,बल्ली और टीना के द्वारा किये गए कब्जे को ध्वस्त कर दिया। तथा चेतावनी दी कि अगर भविष्य में दुबारा कब्जा करने की कोशिश की गई तो कानूनी कार्यवाई की जाएगी। वन विभाग की इस कार्यवाई से अवैध कब्जाधरियों में हड़कंप मच गया।
कब्जा हटाने गयी टीम में क्षेत्रीय लेखपाल संतोष यादव, वन विभाग के वन रक्षक राजबली के साथ वनकमियों की टीम लगी रही।
इस बाबत वन विभाग के वन रक्षक राजबली ने बताया कि अवैध कब्जे की सूचना पर उक्त कार्यवाई की गई। बीजपुर बाजार की उत्तरी पटरी पर वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जाधरियों को पहले भी नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन फिर भी कुछ लोग अतिक्रमण करते जा रहे है जल्द ही अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाई की जाएगी। वन विभाग की कार्यवाई से एकओर जहां अवैध कब्जाधरियों में हड़कंप की स्थिति है वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग की कार्यवाई की प्रशंसा की जा रही है।