*_कल सोन नदी में डूबे बालक का शव उतराया डूबे बालक का शव देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।_*

*_अशोक मद्धेशिया_*
*_संवाददाता_*
चोपन/सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करगरा स्थित सोननदी में कल दोपहर में स्नान करने गया बालक नदी के गहरे पानी में डूबे गया जिससे पास ग्रामीणों एवं में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस डूबे बालक को खोजने के लिए गोताखोरों के माध्यम से जुट गई किंतु डूबे किन्तु डूबे बालक का कोई अता पता नहीं चला सका था बृहस्पतिवार कि सुबह डूबे बालक का शव सोन नदी में उतर आया मिला। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ बालक का शव देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी वही बालक का शव देखकर का रो रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर चोपन पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मृत बालक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर लोढ़ी जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि कल दोपहर बुधवार को करगरा निवासी छोटे लाल केवट वर्षीय राकेश करगरा स्थित निवासी सोन नदी नहाने गया था और गहरे पानी की आगोश में से डूब गया चोपन पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दिया पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से सोन नदी के आसपास काफी खोजबीन की गई किंतु डूबे बालक का कोई अता पता नहीं चल सका आखिरकार गुरुवार की सुबह बालक का शव सोन नदी में उतरया मिला।