सोनभद्र

थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना,पुलिस की अनदेखी के कारण लोगों में बढ़ रहा आक्रोश।

- सिंदुरिया गाँव में तीन महीने में लगभग आधा दर्जन से उपर चोरी की घटनाओं से लोगों की उड़ी नींद।

थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना,पुलिस की अनदेखी के कारण लोगों में बढ़ रहा आक्रोश।

– सिंदुरिया गाँव में तीन महीने में लगभग आधा दर्जन से उपर चोरी की घटनाओं से लोगों की उड़ी नींद।

-पुलिस के रात्रि गश्त पर लगा सवालिया निशान स्थानीय निवासियों ने पुलिस अधीक्षक से लगाईं गुहार,जल्द लगे चोरी की घटनाओं पर अंकुश।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र । पिछले कुछ महीनों से चोपन के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटना बढ़ गयी है लेकिन थाने की पुलिस निश्चिंत होकर अपने काम में मस्त है ।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंदुरिया में दो तीन महीनों से चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही है। लेकिन न पुलिस इसे गंभीरता से लिया और न उसे कोई फर्क पड़ा । जिससे लोगों में भय के साथ ही पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है । बतातें चलें कि सिंदूरिया गाँव में कभी समर सेबुल तो कभी बैटरी आदि लगातार चोरी हो रही है।पीड़ितों के द्वारा पुलिस को सूचना भी दी जा रही है, बावजूद इसके पुलिस तनिक भी गंभीर नहीं हो रही । जिसके कारण अब उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे है। ताजा घटना पर गौर करे तो प्रशांत पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे निवासी सिंदूरिया ने तहरीर दिया कि हमारा मोटर चोरी हो गया ठीक दूसरे दिन बखऊड में भी समर सेबल चोरी हो गया । पुलिस के तरफ से कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई ।जबकि एक हफ्ता पहले राजेश कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम सिंदुरिया जो अपने घर के अंदर मोटर साइकिल खड़ा करके सोने चला गया था, सुबह उठकर देखा तो उसके घर के अंदर से मोटर साइकिल गायब थी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दिया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । वहीं शुक्रवार की रात सिंदुरिया में रामलीला प्रांगण से बंद दरवाजा ताला तोड़कर समर सेबल का स्टाटर चोरी हो गया । ताबड़तोड़ चोरी की घटना से लोग दहशत व्याप्त हैं लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर वे क्या करें। थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाओं से निवासीगण खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button