KONE:: मूर्ति खंडित करने से आहत विहिप कार्यकर्ताओ ने सांकेतिक प्रार्थना कर, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही व मूर्ति के पुनर्स्थापना की किये मांग
KONE:: मूर्ति खंडित करने से आहत विहिप कार्यकर्ताओ ने सांकेतिक प्रार्थना कर, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही व मूर्ति के पुनर्स्थापना की किये मांग
कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)। प्राचीन विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ व मूर्ति खंडित करने से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद व् बजरंग दल के लोगो ने सोमवार को कोन स्थित महादेव मंदिर पर सांकेतिक प्रार्थना कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही व खंडित मूर्ति के पुनर्स्थापना की मांग की । प्रार्थना सभा का नेतृत्व कर रहे।विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष सूर्यमणि कन्नौजिया ने कहा की प्राचीन समय में जनपद का गौरवशाली और रहस्यमई विजयगढ़ दुर्ग जिसे देश और दुनिया चंद्रकांता धारावाहिक के रूप में जान चुका है जहां हजारों फीट की ऊंचाई पर आज भी राम सरोवर की गहराई रहस्य बना हुआ है जहां से प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में कांवरिया पवित्र जल लेकर बोल बम एवं डाक बम के रूप में गुप्तकाशी के विभिन्न देवालयो तथा शिवद्वार में जलाभिषेक करते हैं उसी के तट पर प्राचीन हनुमान जी के मंदिर में पवित्र श्रावण मास में विगत 8 जुलाई को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़फोड़ कर मूर्ति को विखंडित कर दिया गया जिसका हिंदू समाज पुरजोर विरोध और भर्त्सना करता है साथ ही कोन क्षेत्र सहित पूरे जनपद के हिंदू समाज और संगठनों में आक्रोश व्याप्त है । जनपद के अति प्राचीन विजयगढ़ दुर्ग पर हो रहे
अतिक्रमण और कुकृत्य को दूर करने के लिए प्रख्यात धर्म एवं प्रकृति प्रेमी रवि प्रकाश चौबे ने गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की स्थापना की जिन्होंने सर्वप्रथम विगत 10 जुलाई को ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना का विरोध दर्ज कराया था जिसके फलस्वरूप अब जनपद का हर हिंदू समाज इस घटना के विरोध में आक्रोशित और मर्माहत है जिस कारण आज प्रभु श्री राम जी से
संकेतिक प्रार्थना कर हनुमान जी के लिए न्याय की मांग शासन प्रशासन एवं प्रदेश सरकार से किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष सूर्यमणि कन्नौजिया,बजरंग दल संयोजक हरीशंकर वर्मा,जिला विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख आनंद गुप्ता,प्रखण्ड महामंत्री राजेश तिवारी,पूर्व अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।