नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन चोपन गांव के बालू माफिया पुनः सक्रिय
नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन चोपन गांव के बालू माफिया पुनः सक्रिय
चोपन गांव के बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है यह आज लगभग 12:30 बजे पीले रंग की
बिना नंबर की टीपर बालू लेकर मुख्य सड़क से प्रीत नगर की ओर निकली
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)स्थानीय डाला वन प्रशासन रेंज के अंतर्गत चोपन गांव के बालू माफिया पुनः सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने नया रास्ता अख्तियार करते हुए नीचे बालू ऊपर हल्का मिट्टी का लेयर बिछाकर बड़े आराम से स्थानीय प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर आज दिनदहाड़े बिना नंबर की पीले रंग की टीपर बालू लेकर मुख्य सड़क से प्रीत नगर की तरफ गई इस तरह से स्थानीय प्रशासन डाल डाल तू चोपन गांव के
बालू माफिया पात-पात होकर अपना कार्य बड़े आराम से कर रहे हैं इस पर स्थानीय प्रशासन को और जिला खनन विभाग को ध्यान देते हुए कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है क्योंकि उनके इस अवैध खनन से प्रतिदिन लगभग लाखों का नुकसान राजस्व की छती हो रहा है जिसे राजस्व हित में रोकना अत्यंत आवश्यक है