पहली बरसात नेअनपरा नगर पंचायत में विकाश का खोला पोल,जल जमाव को लेकर गोपाल गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन,
अनपरा /सोनभद्र के अनपरा नगर पंचायत उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पंचायत में।। पहली बरसात नेअनपरा नगर पंचायत में विकाश का खोला पोल,जल जमाव को लेकर गोपाल गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन, मंसानुसार बरसात से पहले नगर की नालियों कि सफाई व कुड़े का निस्तारण हो जाना चाहिए था । सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी और कुड़ा निस्तारण के लिए दर्जनों गाड़ियों के बाबजूद बजबजाती नालियां और कुड़े के अंबार से पुरा नगर पंचायत क्षेत्र पटा पड़ा है।आपके द्वारा गतवर्ष नगर पंचायत अनपरा के 21 वार्डों के नाली सफाई की निविदा निकाली गई।किन किन वार्डों की नाली सफाई हुई। ये तो आपके दस्तावेज ही बता सकते है। परन्तु सच्चाई ये है कि नगर पंचायत अनपरा के किसी वार्ड के नाली की सफाई नहीं कि गयी।कागज पर विकास का घोड़ा अपनी क्षमता से ज्यादा दौड़ रहा है।गत वर्ष के बरसात का दंश अभी नगर वासियों ने भुला भी नहीं था कि आज पहली बरसात ने आपके नाली सफाई का पोल खोल कर रख दिया। परिणाम स्वरूप पुरा नगर पंचायत जलमग्न हो गया लोगों के दुकानों में घरों और गली सड़क सब जलमग्न हो गए। पानी घुसने के कारण लाखों लाख का नुक़सान हुआ पुरा का पुरा क्षेत्र त्राही त्राही कर रहा है।
यदि आपके द्वारा पत्र प्राप्ती के एक सप्ताह के अंदर नगर पंचायत अनपरा में निर्मित नालियों की सफाई व कुड़े का निस्तारण नहीं की गई तो बाध्य होकर हम ब्यापारी व नागरिक गण नगर पंचायत अनपरा में ब्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ दिनांक 03/07/2024 दिन बुधवार को सांकेतिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से नवीन पाण्डेय महामंत्री ब्यापार मंडल अनपरा, अनिल मित्तल जिला कोषाध्यक्ष, हरीश श्रीवास्तव, राजकुमार जायसवाल,मनीष जायसवाल दिपक गुप्ता सहित दर्जनों नागरिक व ब्यापारी मौजूद थे