चोपन में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने दिखाया उत्साह
चोपन। सोनभद्र स्थानीय सामाजिक संगठन We 4 Chopan द्वारा चोपन के रामलीला मैदान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता रेलवे ओमकार आशीष कुमार ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ कराया। तत्पश्चात उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस शिविर में अनीश अहमद, हिमांशु चौबे, संतोष यादव, विनीत शर्मा, आर्यन इत्यादि कई युवाओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें युवाओं का विशेष योगदान रहा। We 4 Chopan के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन आगे भी किया जाएगा, ताकि समाज के जरूरतमंदों की मदद की जा सके। इस मौके पर सुजीत राय, राशिद आलम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।