जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सहुआर और बरग़वां ने जीते लीग मैच
मुस्तकीम खान,
घोरावल। घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत में जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को दो लीग मैच खेले गए, जिसमें सहुआर की टीम ने मगरदहा की टीम को और बरगवां की टीम ने डीबर की टीम को पराजित कर विजेता बनी। प्रथम लीग मैच सहुआर व मगरदहा गांव की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सहुआर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी सहुआर की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 78 रन बनाए। इसके बाद 79 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी मगरदहा की टीम निर्धारित 6 ओवरों में 4 विकेट पर 60 रन ही बना पायी। इस तरह से सहुआर की टीम 18 रन से विजयी रही। मैन आफ द मैच बाबू ने सहुआर की टीम की तरफ से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 21 रनों का योगदान दिया और विपक्षी टीम के एक विकेट चटकाए।
दूसरा लीग मैच डीबर और बरगवां की टीमों के बीच खेला गया। बरगवां ने टाॅस जितकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। डीबर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 36 रन बनाए। जबाब में 37 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरगवां की टीम मात्र 3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।मैन ऑफ द मैच बरगवां टीम के मानिंद मिश्रा रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए और विपक्षी टीम के 2 विकेट भी चटकाए। मुख्य अतिथि शेखर मिश्रा ने विजेता टीमों के कप्तानों और मैन ऑफ द मैच बाबू व मानिंद मिश्रा को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री रामकेश ने किया।इस मौके पर दीपक शर्मा, रामकेश कुशवाहा, अभिषेक धर, निखिल धर द्विवेदी, जयप्रकाश शर्मा, प्रेरितधर द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, गुड्डू, जितेंद्र लाइनमैन इत्यादि मौजूद रहे।