*मुख्यमन्त्री के घोषणान्तर्गत संचालित 35 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में संस्था-प्रधान का पद सृजित किया जाए-मूल संघ*
उत्तरप्रदेश। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार से माॅंग की है कि शासन के 24 दिसम्बर 2021 के आदेश के द्वारा प्रदेश में जो 35 राजकीय विद्यालय संचालित किए गए थे, उनमें अविलम्ब संस्था-प्रधान का पद सृजित किया जाए। कार्यकारी महामन्त्री का कहना है कि इन विद्यालयों में 03 राजकीय हाईस्कूल एवं 32 राजकीय इण्टर कॉलेज हैं।इन विद्यालयों का संचालन अप्रैल 2022 से प्रारम्भ भी हो चुका है। इस प्रकार इन 35 विद्यालयों के संचालन के लगभग तीन शैक्षणिक सत्र पूर्ण होने वाले हैं लेकिन अद्यावधि विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक अथवा संस्था-प्रधान का पद सृजित नहीं हुआ है। संस्था-प्रधान का पद सृजित नहीं होने के कारण वित्त समेत अनेक समस्याऍं और कठिनाइयाॅं उत्पन्न हो रही है। उन्होंने शासन से माॅंग की है कि इन विद्यालयों में संस्था-प्रधान का पद सृजित करते हुए , पदोन्नति के माध्यम से उनके पदस्थापन का मार्ग प्रशस्त किया जाए।