उत्तर प्रदेश
कार सवार ने बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाईक सवार घायल
कार सवार ने बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाईक सवार घायल
बभनी(अजीत पांडेय)थाना क्षेत्र के बभनी आसनडीह मार्ग पर बुधवार लगभग 4 बजे बभनी मे अनियंत्रित तेज रफ्तार आल्टो कार गाडी नम्बर up 32 Gk 5665 सवार ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया ।जिसमे बाईक सवार लालचन्द दुबे (पत्रकार) बुरी तरह घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने घायलावस्था
मे बाईक सवार को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी मे भर्ती कराया । जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया। बाईक सवार को हांथ व पैर मे काफी चोटे आयी है।